मां बगलामुखी मंदिर में पंडितों ने हवन-अनुष्ठान बंद किए आगर मालवा के मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में गुरुवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मंदिर के पंडितों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्हें तत्काल हटाने की मांग की। पंडितों का आरोप है कि एसडीएम सर्वेश यादव बिना पूर्व सूचना और चर्चा के मनमाने ढंग से नए नियम लागू कर रहे हैं। इससे वर्षों से मंदिर में सेवा दे रहे पंडितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंडित योगेश शर्मा के अनुसार मंदिर में लगभग 200 पंडित पिछले 25 सालों से नियमित रूप से हवन-अनुष्ठान कर रहे थे। उन्हें अचानक हटा दिया गया और अस्थायी रसीद व्यवस्था लागू कर दी गई जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है।दरअसल पंडित देवेंद्र शास्त्री बगलामुखी मंदिर में करीब 25 सालों से और योगेश शर्मा 20 सालों से हवन-पूजन अनुष्ठान करवा रहे हैं।पंडित देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि एसडीएम नए-नए नियम बनाकर हमें परेशान करते हैं। हमारे साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते है। खुद को सीएम का रिश्तेदार बनाकर हमें धमकाते हैं। कहते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। वे हम पंडितों-ब्राह्मणों को हरामखोर कहकर हमारा अपमान करते हैं। भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला कांग्रेस मीडिया एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख पवन खेड़ा ने इंदौर में दूषित पेयजल से हुई 18 मौतों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश वह राज्य है जहां लंबे समय से भाजपा का शासन है और उसी दौर में इंदौर को स्वच्छ भारत अभियान में लगभग आठ बार पहला स्थान मिला। आज उसी “नंबर-वन शहर” में लोग गंदा पानी पीकर मर रहे हैं। यह सरकार के नारों और दावों की पूरी पोल खोल देता है। डिंडौरी में एयर एम्बुलेंस 15 मिनट मंडराती रही डिंडौरी में रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से पीड़ित कीर्ति चंदेल (21) को भोपाल एम्स शिफ्ट करने के लिए एयर एम्बुलेंस 15 मिनट तक आसमान में मंडराती रही। हेलीपैड के आसपास बिजली के तार होने से पायलट को लैंडिंग में परेशानी हुई। पायलट के कहने पर प्रशासन ने तुरंत तार हटवाए। कीर्ति को डिंडौरी जिला अस्पताल से सुरक्षित एयरलिफ्ट कर भोपाल एम्स पहुंचाया। एमपी के हथकरघा और सिल्क को मिलेगा मार्केट मध्य प्रदेश के हथकरघा सिल्क और पारंपरिक वस्त्रों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने का रास्ता खुल सकता है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने गुवाहाटी में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार वस्त्र उद्योग को रोजगारपरक औद्योगिक विकास की धुरी मानते हुए आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में उन्होंने प्रस्ताव रखा कि अगला राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जाए ताकि प्रदेश की टैक्सटाइल विरासत और निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। रीवा जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी रीवा में गुरुवार को नए जिला कोर्ट भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ई-मेल जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मिला था जिसे प्रिंसिपल डीजे ने एसपी को फॉरवर्ड किया। पुलिस-बम स्क्वॉड कोर्ट परिसर पहुंची और सुरक्षा कड़ी कर दी। वकीलों के चेंबर खाली कराए गए कर्मचारियों औरलोगों को बाहर निकाला। सीएम सीधी में विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन बार रद्द होने के बाद शुक्रवार को सीधी का दौरा फाइनल किया है। वे जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने सीधी के गोपदबनास में लाड़ली बहना योजना और अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया था। हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने प्रोबेशन के दौरान वेतन में की गई कटौती को अवैध ठहराया और सरकार को निर्देश दिया कि कर्मचारियों को एरियर्स सहित पूरा वेतन लौटाया जाए। GAD का 12 दिसंबर 2019 का परिपत्र निरस्त किया गया। बेंच ने कहा कि जब कर्मचारियों से 100% काम लिया जा रहा है तो वेतन में कटौती का कोई औचित्य नहीं है। पढ़ें पूरी खबर भोपाल के शाहपुरा में गैस लाइन लीकेज भोपाल के शाहपुरा में गुरुवार दोपहर गैस लाइन लीकेज हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। तुरंत दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। रास्ते को बंद कराया गया। वहीं थिंक गैस कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लीकेज में सुधार कार्य शुरू कराया। लाइन बंद करने से बड़ा हादसा टल गया। घटना गुरुवार पौने 3 बजे की बताई जाती है। शाहपुरा थाने के सामने से थिंक गैस की भूमिगत लाइन गुजर रही हैं। गुरुवार को यहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। संभवत: खुदाई के दौरान पाइप लाइन फूट गई। इसके बाद तेजी से गैस निकलने लगी। पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़ाया भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़े जाने के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो गई है। हिंदूवादी संगठनों ने जांच रिपोर्ट में गोमांस का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख नगर निगम ने स्लॉटर हाउस सील कर दिया। बुधवार रात PHQ के सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक रोका था जिसमें मांस के पैकेट मिले थे। आरोप है कि यह मांस हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजने की तैयारी थी। MP में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी है। खजुराहो सबसे ठंडा रहा यहां तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। सीहोर छिंदवाड़ा और मुरैना में ओस बर्फ में बदल गई। इंदौर में आठवीं तक की क्लासेस सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगी। कोहरे के कारण दिल्ली-भोपाल-इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में सर्दी और बढ़ेगी।