जबलपुर हाईकोर्ट में पूर्व महापौर प्रभात साहू से जुड़े वाहन चेकिंग विवाद पर जनहित याचिका की सुनवाई हुई। हेलमेट न पहनने पर रोके जाने के दौरान पुलिस से अभद्रता और मारपीट का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया। आरोप है कि पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर नामजद FIR की गई जबकि नेताओं के खिलाफ मामला अज्ञात में दर्ज हुआ। कोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए सरकार से जवाब मांगा और तत्कालीन SHO को व्यक्तिगत पेशी के निर्देश दिए। कल शहर के रेन बसेरा के सामने एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अक्कु उर्फ आकाश अहिरवार निवासी खिन्ननी मोहल्ला के रूप में हुई जिसके सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए। घटनास्थल पर खून से सना पत्थर मिलने से सिर पटककर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज मृतक की मां के बयान और स्थानीय पूछताछ के आधार पर अक्कू अंधरा उर्फ अक्कू अहिरवार देवेंद्र झारिया उर्फ देव और हिमांशु सोनी को गिरफ्तार किया गया गोविंदराम सेकसरिया अर्थ वाणिज्य महाविद्यालय (स्वशासी) जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भटौली में 7 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन पांडेय हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवं शुक्ला आई हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान दन्त सामान्य व नेत्र परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। जबलपुर के माड़ोताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने आदतन अपराधी सौरभ उर्फ साहिल यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आरोपी पर माड़ोताल व बेलबाग थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने माड़ोताल चौराहे पर आरोपी का जुलूस निकाला।