इंदौर की घटना के बाद भी नहीं जागा छिंदवाड़ा नगर निगम रहवासी पी रहे गंदा पानी लंबित सड़क कार्य तुरंत शुरू करें और मार्च तक पूर्ण करें-कलेक्टर सरकारी नाले को निगम की टीम ने कराया अतिक्रमण मुक्त पेयजल से जुड़ी समस्याओं का तुरंत करे निराकरण-कलेक्टर शॉर्ट फिल्म के लिए मुंबई की टीम ने छिंदवाड़ा के ग्रामों का किया दौरा इंदौर की घटना से सबक लेकर शहर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का दावा अवश्य कर रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही ब्या कर रही है। दरअसल विवेकानंद कॉलोनी चित्रकुट कॉम्प्लेक्स सहित कई वार्डों में अब भी पीने योग्य पेयजल की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से वार्ड वासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी इस और ध्यान देने को खाली नहीं है। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने गुरुवार को सड़क निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक ली। पीएम ग्राम सड़क योजना की 13 अप्रारंभ सड़कों पर उन्होंने नाराजगी जताई और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए उन्होंने एम.पी.आर.डी.सी एवं हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के प्रगतिरत मार्ग मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश।कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र मुख्य धारा से जुड़ते हैं इसलिए गुणवत्ता और समयसीमा का पालन जरूरी है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ साथ शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी नगर निगम की टीम हटा रही है। इसी के साथ साथ सरकारी नालों पर भी कब्जा कर भवन बनाने वाले के अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया जा रहा है। इसीक्रम में बुधवार को नगर निगम की टीम ने तहसील की टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाहीं करते हुए नोनिया करबल वार्ड नंबर ४० स्थित शासकीय नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। इसके पश्चात टीम ने परासिया रोड पर पूर्व में की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का निरीक्षण किया गया। जिले में जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने पेयजल से जुड़ी जन-शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निराकरण करने को कहा। ग्रामीण शालाओं आंगनबाड़ियों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों की जल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की गई।पाइप लाइन में उपयोग सामग्री का फूड ग्रेड सेफ्टी परीक्षण अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए। गुरूवार को मुंबई से दो दिवसीय दौरे पर आई टीम ने छिंदवाड़ा के पांच पर्यटन ग्रामों में शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखी।टीम में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डिंपल दुगर जेवीडी फिल्म्स और वीएफएक्स एनीमेशन स्टूडियो के संस्थापक छायाकार विष्णु पैंकर सहित कोर क्रिएटिव टीम शामिल थी।मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग और परियोजना अधिकारी आर.डी. सिद्दकी के मार्गदर्शन में टीम ने सावरवानी धूसावानी चिमटीपुर काजरा और देवगढ़ का दौरा किया टीम ने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और अनुभवात्मक पर्यटन के अवसरों पर ग्रामीणों से चर्चा भी की। आपसी विवाद में युवकों ने की महिला और युवती की पिटाई शहर के लालबाग के गोंडी मोहल्ला में एक महिला और उनकी बेटियों पर युवको ने बेरहमी से हमला कर दिया पीड़िता दुर्गा सानिया ने बताया कि आरोपी बेल्ट से मारपीट कर रहे थे। आरोपियों में सल्लू सलमान और उनके साथ पांच अन्य लोग शामिल हैं। महिला का आरोप है कि पुलिस में शिकायत की है लेकिन पुलिस से कोई मदद नही मिली है खेलो एमपी यूथ गेम्स से उभरेगी जिले की खेल प्रतिभा छिंदवाड़ा में खेलो ए-मपी यूथ गेम्स के आयोजन को लेकर कलेक्टर हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक में ब्लॉक एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए स्थल और तिथियां तय की गईं ब्लॉक स्तरीय चयन प्रतियोगिताएं 12 से 15 जनवरी तथा जिला स्तरीय आयोजन 16 से 20 जनवरी तक होगा।खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत जिले में 21 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।इस बार पिट्टू और रस्साकसी जैसे पारंपरिक खेलों को भी पहली बार शामिल किया गया है।कलेक्टर और एसपी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा स्वास्थ्य और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता के निर्देश दिए। बेसहरा को रैन बसेरा तक पहुंचा रही निगम की टीम ठंड का प्रकोप अब चरम पर पहुंच चुका है। दिन रात में शीत लहर चल रही है। ऐसे में शहर से गुजरने वाले कई नागरिक जिन्हे रैन बसेरे के विषय में जानकारी नहीं होने पर वह बस स्टेैंड रेलवे स्टेशन में ही रात गुजारते है। ऐसे नागरिकों को रैन बसेरा तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने प्रतिदिन रात ११ बजे से १२ बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिदिन अलग अलग कर्मचारी शहर का भ्रमण कर फुटपाथों पर रहने वाले नागरिकों को रैन बसेरा तक पहुंचाएंगी 18 जनवरी को निकलेगी शोभायात्रा शहर के विवेकानंद कॉलोनी में सच्चिदानंद सेवा समिति ने श्री शिरडी साईं बाबा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य रजत महोत्सव मनाने जा रहा है समिति अध्यक्ष आंनद बक्षी ने बताया की 18 जनवरी रविवार को बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। और बाबा को लकड़ी के रथ पर भक्तों के बीच ले जाया जाएगा सच्चिदानंद सेवा समिति ने लोगों से दोपहर 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया है