जन जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन पहली बार सीधे जनता के द्वार पहुंच रहा है जिससे ग्रामीण पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला अथवा तहसील मुख्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से निजात मिली है l देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया की यह कार्यक्रम प्रत्येक तहसील ब्लॉक में आयोजित किए जा रहे है कार्यक्रम का उद्देश्य यही है की आम जनता को मुख्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े l उनकी जो भी समस्या है उसका समाधान त्वरित रूप से उसी जगह पर कर दिया जाए l कहा की भारत सरकार की और राज्य सरकार की लाभार्थी योजनाएं हैं उन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भी उस श्रेणी में नहीं आए हैं उनके घर के पास जाकर सरकार के सभी विभाग सभी प्रशासनिक विभाग काम कर रहे हैं कैंप लगा रहे हैं जिसमे उनके आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड हेल्थ कार्ड से लेकर उनकी अलग अलग समस्यायो का समाधान किया जा रहा है। जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ग्राम पंचायत स्तर पर बहुउद्देशिया शिविर का आयोजन कर रहा हैँ. इसी कड़ी में न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम पंचायत खदरीखड़कमाफ में उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 60 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 17 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। वहीँ शिविर में न्पहुंची लाभार्थी सीमा भी सरकार की इस पहल से संतुष्ट नज़र आई हैँ l सितारगंज के शक्तिफार्म क्षेत्र के कथावाचक रामचंद राय पर बीते रोज देर शाम दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था l बदमाशों ने कथावाचक पर तमंचे से फायर भी किया लेकिन फायर मिस हो गया था कथावाचक रामचंद्र राय ने शोर मचाया इसके बाद हमलावर फरार हो गए हमलावरों ने उनका मुंह दबाने का प्रयास किया जिस वजह से कथावाचक रोड पर गिर गए कथावाचक डर से भयभीत अपने घर पहुंचे इसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस भी उनके घर पहुंची हमले की खबर धीरे-धीरे क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद तमाम पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोग उनके आवास पहुंचे और उनका हाल जाना। इसके बाद कथा वाचक रामचंद्र राय के समर्थन में शक्तिफार्म के नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष कृष्णपद मंडल वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बछाड तारक मंडल सहित तमाम जनप्रतिनिधि और उनके समर्थक पहले चौकी पहुंचे उसके बाद कोतवाली आये और प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी देहरादून में पहली बार आर्किटेक्चरल एक्सपो का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड क्रॉस रोड देहरादून में किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी आर्किटेक्चर इंटीरियर एक्सटीरियर एवं कंस्ट्रक्शन मटीरियल इंडस्ट्री से जुड़े नवीनतम ट्रेंड्स टेक्नोलॉजी और नवाचारों को एक ही मंच पर प्रस्तुत करेगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल उत्पादों का प्रदर्शन करना नहीं बल्कि आर्किटेक्ट्स और इंडस्ट्री के बीच एक सशक्त और व्यावसायिक संवाद स्थापित करना है। इस प्रदर्शनी का आयोजन Devbhoomi Architects Association एवं Laghu Udyog Bharati – उत्तराखंड के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर Ar. D.K. Singh अध्यक्ष – देवभूमि आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि देहरादून के आर्किटेक्ट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है जहाँ उन्हें राष्ट्रीय स्तर के ब्रांड्स नई तकनीकों एवं प्रोफेशनल नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा रुड़की के पिरान कलियर से इस वक्त की बड़ी खबर…धामी सरकार की अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुकी है। कलियर में अवैध मजार पर आज प्रशासन का बुलडोजर गरजा जहाँ सरकारी ज़मीन पर बने अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर हरिद्वार जिला प्रशासन ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह मजार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन गंगनहर किनारे बनाई गई थी। विभाग की ओर से पहले ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किए जा चुके थे लेकिन तय समय सीमा के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और फिर बुलडोजर चलाकर अवैध मजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया ऋषिकेश के शिवाजी नगर गली नंबर 29 एम्स के पीछे करीब एक बीघा वन भूमि पर हो रहे कब्जे पर वन विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। वन विभाग की टीम ने कब्जा कर बनाए गए टीन सेट को ध्वस्त कर दिया है। कब्जाधारी को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी है। हिदायत नहीं मानने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।बता दे कि शिवाजी नगर गली नंबर 29 एम्स के पीछे करीब एक बीघा भूमि पर कई बार कब्जा करने की कोशिश हो चुकी है। इस बार यह कब्जा तब किया गया जब सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद संबंधित वन भूमि को सर्वे के बाद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई। कब्जेदारों ने भूमि पर न केवल कब्जा किया बल्कि उस पर टीन सेट भी बना दिया।