Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-Jan-2026

रिलायंस इवेंट में बिग बी से मिलीं हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंड 5 जनवरी की शाम मुंबई में रिलायंस के ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट का आयोजन हुआ जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस इवेंट में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। वहीं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा के साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हार्दिक पहले बिग बी से गले मिलते दिखते हैं फिर अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड महीका से उनका परिचय कराते हैं। अमिताभ बच्चन ने गर्मजोशी से महीका से हाथ मिलाया और दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत भी हुई। एक्ट्रेस डेज़ी शाह के घर के पास लगी आग जताई नाराज़गी सलमान खान के साथ फिल्म ‘जय हो’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डेज़ी शाह के घर के पास स्थित एक बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई। डेज़ी शाह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान रास्ते में पटाखे फोड़े गए जिससे आग लगी। वीडियो में डेज़ी ने इस घटना को डरावना बताते हुए प्रशासन और प्रचार में शामिल लोगों की लापरवाही पर नाराज़गी जताई। प्रियंका के गाने पर झूमे निक जोनस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा द्वारा ‘द कपिल शर्मा शो’ में गाए गए गाने ‘बेबी स्लोली स्लोली’ को एंजॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया। निक ने इसे इन दिनों अपना फेवरेट सॉन्ग बताया जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर ने शादी पर तोड़ी चुप्पी बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी शादी को लेकर फैंस की उत्सुकता पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने अपने ज्वेलरी ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में मज़ाकिया अंदाज में कहा कि ज्यादातर ब्रेकअप वैलेंटाइन डे के आसपास होते हैं। वीडियो के कैप्शन में श्रद्धा ने फैंस से सवाल किया ‘किस-किस का ब्रेकअप वैलेंटाइन के करीब हुआ है?’ उनके इस पोस्ट के बाद एक बार फिर उनकी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सोफी टर्नर की बॉलीवुड स्टार्स पर दीवानगी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने बॉलीवुड स्टार्स के प्रति अपनी पसंद जाहिर की है। उन्होंने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जमकर तारीफ की। हालांकि जब उनसे दोनों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो वह असमंजस में पड़ गईं और किसी एक नाम पर फैसला नहीं कर सकीं।