Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Jan-2026

जल विवाद पर एमपी के सीएम बोले-राजस्थान पाकिस्तान थोड़ी है राजस्थान -मध्यप्रदेश जल विवाद पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा- पिछले 25 साल से राजस्थान के साथ झगड़ा चल रहा है कि इनको 5 प्रतिशत पानी क्यों दें? पानी नहीं देना चाहिए। कोई बोल रहा है देना चाहिए।मोहन यादव ने कहा कि हम सरकार में आए। मैंने भजनलाल जी से बात की। भजनलाल शर्मा ने कहा- पानी को लेकर और उद्योग आदि के लिए दिक्कत है। पानी मिल जाएगा तो राजस्थान का भविष्य भी अच्छा हो जाएगा। हमने कहा 5 प्रतिशत नहीं हम तो 7 प्रतिशत भी दे देंगे। राजस्थान पाकिस्तान थोड़ी है। राजस्थान भी हमारा ही प्रदेश है। सीएम मोहन यादव राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट में बोल रहे थे। दिग्विजय सिंह ने किया मनरेगा का नाम बदलने का विरोध राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार दूसरे दिन सीहोर जिले के दौरे पर रहे। इच्छावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेरी पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मनरेगा श्रमिकों से संवाद किया और केंद्र सरकार के नए कानून को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। ग्राम खेरी में दिग्विजय सिंह ने मनरेगा मजदूरों से काफी देर तक बातचीत की। संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा मजदूर और किसानों की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो नया कानून बनाया है उसमें गरीबों और मजदूरों का ध्यान नहीं रखा गया है। बीजेपी सांसद बोले- बानमौर की नायब तहसीलदार ढीठ है श्योपुर-मुरैना सीट से भाजपा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने महिला नायब तहसीलदार वंदना यादव को ढीठ कह डाला। उन्होंने कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को फोन लगाकर लेडी ऑफिसर की शिकायत की। कहा कि उसका कुछ नहीं कर सकते। शनिवार की इस घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है। मामला बानमौर कस्बे का है जो नेशनल हाईवे 44 किनारे बसा है। इलाके में सड़क पार करते समय लगातार हो रहे हादसों के चलते स्थानीय लोग लंबे समय से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार से वे हड़ताल पर बैठ गए थे। इसी हड़ताल को समाप्त कराने के लिए शनिवार को सांसद शिवमंगल सिंह तोमर मौके पर पहुंचे थे। उज्जैन में चाइनीज मांझे से पुजारी की गर्दन कटी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से उज्जैन में एक पुजारी की गर्दन कट गई। दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद उनकी जान बचाई जा सकी। उन्हें 10 टांके आए हैं। हादसा रविवार शाम 6 बजे का है। मूलतः राजगढ़ जिले के जीरापुर निवासी 20 वर्षीय विनय तिवारी उज्जैन के जयसिंहपुरा में किराए के मकान में रहते हैं। शाम को जब वह बाइक पर कुछ सामान लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। कुछ ही देर में वे लहूलुहान हो गए। दी ने की जेलर की पिटाई- गंभीर हालत में जेलर भोपाल रेफर राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ उप जेल में एक बंदी ने जेलर पर हमला कर दिया। नियमित निरीक्षण के दौरान जेलर राम शंकर पटेल की बंदी पंडित दयाशंकर से कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बंदी ने जेलर के सिर पर हमला किया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। जेल प्रहरी उन्हें तुरंत नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर में चार टांके लगाए गए। हालत गंभीर होने पर जेलर को भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने बंदी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस टीम को एनएच-46 पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा आंखों में मिर्ची डाली आरक्षक को बनाया बंधक गुना जिले के बीनागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पैंची में युवती के प्रेम विवाह से नाराज ग्रामीणों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी। एनएच-46 पर हंगामे के दौरान भीड़ ने एक आरक्षक को बंधक बनाकर मारपीट की। उसे छुड़ाने पहुंचे पुलिस और एसएएफ जवानों पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया आंखों में मिर्ची डाली गई और पत्थरबाजी हुई। इस घटना में कई पुलिसकर्मी और एसएएफ जवान घायल हो गए जबकि एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। हालात काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। भोपाल एम्स की प्रोफेसर रश्मि वर्मा का निधन 24 दिन वेंटिलेटर पर रहीं भोपाल एम्स के इमरजेंसी एवं ट्रॉमा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा का सोमवार को निधन हो गया। 11 दिसंबर को आत्महत्या के प्रयास के बाद से वे 24 दिनों तक आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। एम्स के अनुसार 5 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. रश्मि ने एनेस्थीसिया की हाई डोज ली थी। एम्स पहुंचने में देरी के कारण करीब 7 मिनट तक दिल की धड़कन बंद रही जिससे मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा। उनके निधन के बाद एम्स के टॉक्सिक वर्क कल्चर पर सवाल फिर उठे हैं। भोपाल में सुबह घना कोहरा राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिन से घना कोहरा छा रहा है। सोमवार सुबह 6 से 8 बजे के बाद विजिबिलिटी 20 से 50 मीटर तक रही। यानी कोहरा इतना घना था कि 20 मीटर दूर देखना भी मुश्किल रहा। इसी कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच से नन्हें बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। ऐसे में हादसे का डर बना रहा क्योंकि स्कूल वैन या बसें सुबह 7.30 बजे ही बच्चों को लेने घर पहुंच गईं। इस दौरान घना कोहरा था।