इंदौर के भागीरथपुरा में हंगामा-धक्कामुक्की पुलिस ने पूर्व मंत्री-विधायक को हिरासत में लिया इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हो रही मौतों के बीच शनिवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान जमकर हंगामा नारेबाजी और धक्कामुक्की देखने को मिली। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस नेताओं को गाड़ियों में भरा और इलाके से दूर ले गए। कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच समिति भागीरथपुरा के लोगों से मिलने पहुंची थी। यहां उनका सामना बीजेपी कार्यकर्ताओं से हो गया। दोनों आमने-सामने आ गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाहरी लोग वापस जाओ के नारे लगाए तो कांग्रेसी घंटा पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। किसी ने काले झंडे दिखाए तो किसी ने काली चूड़ियां फेंकी। एडिशनल सीपी अमित सिंह और कई सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा विधायक महेश परमार प्रताप गरेवाल महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे को हिरासत में ले लिया। गाड़ी में बैठाकर उन्हें बाहर ले गए। कृषि वर्ष-2026 में समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश के लक्ष्य को करें साकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्ष-2026 को प्रदेश में कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रदेश में विविध जलवायु जोन पर्याप्त सिंचाई सुविधा बेहतर रोड नेटवर्क उपलब्ध है। इसका लाभ लेकर किसानों की आय में वृद्धि और कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन के उद्देश्य आधारित गतिविधियां संचालित कर प्रदेश में समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश के लक्ष्य को साकार किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात आगामी कृषि वर्ष अंतर्गत कृषि और इससे जुड़े सहायक विषयों से संबंधित विभागों द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में समीक्षा के दौरान कही । प्रदीप मिश्रा ने RSS की तुलना भगवान शिव से की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि सामाजिक सद्भाव कोई नई अवधारणा नहीं है बल्कि यह हमारे समाज का स्वभाव रहा है। समाज में सज्जन शक्ति का जागरण आचरण में पंच परिवर्तन और निरंतर सद्भावना संवाद आज की अनिवार्य आवश्यकता है। पांडेय उपस्थित रहे। मध्यभारत प्रान्त के 16 जिलों से समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहभागिता की। कार्यक्रम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिव भी विष पीते हैं और राष्ट्र की रक्षा करते हैं। संघ भी विष पीकर राष्ट्र की रक्षा करने में लगा हुआ है। किस तरह से आने वाली पीढ़ी को बनाया जाए। एक महीने में SIR हो सकती हैजातिगत जनगणना क्यों नहीं नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भोपाल के सिंधु भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत्ता संविधान और अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर सरकारों पर तीखा हमला बोला। आजाद ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि जातिगत जनगणना करा ली जाए तो एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी की आबादी 90 प्रतिशत के आसपास निकलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारें पिछड़ा विरोधी हैं। संख्या के दबाव में पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री तो बना दिया जाता है लेकिन सम्मान नहीं दिया जाता। शिवराज सिंह चौहान के समय संगठन विशेष द्वारा मां-बहन की गालियां दी गईं। अब मोहन यादव मुख्यमंत्री बने तो उनसे वैचारिक विरोध अलग बात है लेकिन 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की बात करते ही उन्हें हटाने की कोशिशें और जातिगत गालियां शुरू हो गईं। इससे साफ है कि पिछड़े वर्ग का असली सम्मान किस पार्टी में है जनवरी में 15 दिन चलेगी शीतलहर मध्यप्रदेश में सर्दी के सीजन में पहली बार सबसे लंबा कोहरा छाया है। शनिवार को भोपाल में पूरे दिन घना कोहरा रहा। प्रदेश के अन्य हिस्से में भी असर देखा गया। 11 शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे ही रहा। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में 15 दिन शीतलहर चलेगी। वहीं भोपाल-ग्वालियर में बारिश के भी आसार हैं। भोपाल मेट्रो को नहीं मिल रहे पैसेंजर भोपाल मेट्रो को पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से 14 दिन में ही मेट्रो कॉरपोरेशन ने न सिर्फ टाइमिंग बदल दी बल्कि ट्रिप भी घटा दी है। अब एम्स स्टेशन से सुबह 9 बजे की बजाय दोपहर 12 बजे मेट्रो शुरू होगी जबकि यही से शाम 7.30 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी। भोपाल मेट्रो का उद्घाटन 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया था। इसके अगले दिन यानी 21 दिसंबर से कमर्शियल रन शुरू हो गया। इस दिन से आम लोग मेट्रो में सफर करने लगे। जबलपुर में डॉक्टर की दिनदहाड़े हत्या जबलपुर जिले के ग्वारा गांव में दिनदहाड़े एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान महेंद्र साहू (27) के रूप में हुई है। वह अपने बड़े भाई की स्कॉर्पियो कार (MP04 TB 0383) से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए आरोपियों ने कार को घेर लिया। आरोपियों ने महेंद्र साहू को कार से जबरन नीचे उतारा और चाकुओं से गले पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों का भागते हुए सीसीटीवी भी सामने आया है।