Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Jan-2026

प्रमुख नक्सली कमांडर बारसे देवा के समर्पण पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी कि पुनर्वास छत्तीसगढ़ में हो हालांकि तेलंगाना में होना भी स्वीकार्य है। शर्मा के मुताबिक बारसे देवा का औपचारिक समर्पण 26 मार्च के लक्ष्य के तहत हो रहा है।उन्होंने कहा कि नक्सलवाद धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है चैतन्य बघेल की जमानत पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे न्यायालय हो या चुनाव आयोग सभी पर विश्वास जरूरी है। यह पूरा मामला न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुबोध हरितवाल ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से होने वाली सरकारी निविदाओं की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हरितवाल के मुताबिक बालोद जिले में प्रस्तावित नेशनल लेवल कार्यक्रम रोवर रेंजर जंबूरी 2026 के आयोजन में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही एक निजी कंपनी ने काम शुरू कर दिया। जबकि जेम पोर्टल पर टेंडर 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे खुलना था। उन्होंने आरोप लगाया कि शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बालोद परिसर में भारत किराया भंडार के ट्रक सामग्री और मजदूर मौके पर मौजूद थे और लकड़ी के स्ट्रक्चर सहित आधे से ज्यादा काम पहले ही पूरा हो चुका था। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जब टेंडर खुला ही नहीं था तो कंपनी किसके आदेश पर काम कर रही थी। क्या मंत्री गजेंद्र यादव और अधिकारियों ने पहले ही कंपनी को काम मिलने का भरोसा दे दिया था? यदि ऐसा है तो नियमों का पालन करते हुए इंतजार कर रहे अन्य निविदाकारों के नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल की जमानत पर कांग्रेस द्वारा “सत्यमेव जयते” जैसे शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भाजपा ने कड़ा सवाल उठाया है। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि अगर कांग्रेस चैतन्य बघेल को जमानत मिलने पर दोषमुक्त मान रही है तो क्या कवासी लखमा को जमानत नहीं मिलने पर दोषी माना जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक आदिवासी नेता को शराब घोटाले में मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया गया और अब उसे जेल में छोड़ दिया गया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ को पर्यटन हब बनाने की दिशा में सतत पहल हो रहे हैं। बस्तर और सुदूर वनांचल क्षेत्रों में वहाँ की संस्कृति और संस्कार को देखने के लिए होम स्टेज जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। भोरमदेव स्वदेश दर्शन योजना के तहत 146 करोड़ रुपए खर्च करके वहाँ जो विकास कार्य होंगे। छत्तीसगढ़ पर्यटन के क्षेत्र में एक नया हब बनने जा रहा है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 170 दिन बाद चैतन्य बघेल रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हो गए।जेल के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई है। चैतन्य के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाए गए।रिहाई से पहले भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 जुलाई को चैतन्य को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया था और आज उनके पोते के जन्मदिन पर उसकी रिहाई हो रही है। रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर भूपेश बघेल खुद कार चलाकर बेटे चैतन्य को रिसीव करने पहुंचे।