Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Jan-2026

देहरादून में कूड़ा जलाने वालो को लेकर नगर निगम देहरादून अब एक्शन मोड में है ऐसे लोगों पर अब नगर निगम चालानी कार्यवाही कर रहा है इसी को लेकर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि जैसे-जैसे टेंपरेचर में गिरावट देखने को मिली उसके बाद शिकायतें आई की लोग कूड़ा जलाकर हाथ तापने का काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इसमें कुछ नगर निगम के कर्मचारियों पर भी चालानी कार्यवाही की गई है और इसी के साथ ही शिक्षण संस्थान और दुकानदारों के भी चालान किए गए हैं जहां पर इस तरह के कार्य किया जा रहे थे उन्होंने कहा कि सर्दियों में कुछ समय से यह शिकायत काफी बड़ी है जिन पर नियंत्रण किया जा रहा है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता और हिंडोला खाल देवप्रयाग के ब्लाक प्रमुख विनोद बिष्ट की उपस्थिति में जन जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को बहुउ‌द्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 60 शिकायतें दर्ज हुई अधिकांश शिकायतें पेयजल जंगली जानवरों सड़क और विद्युत से संबंधित रही l इसके अलावा श्री देव सुमन राज के स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैखरी के छात्रों ने बस संचालन शुद्ध पेयजल पेयजल उपलब्ध कराने छात्रों के लिए प्रतीक्षालय निर्माण की मांग जिला अधिकारी की सामने रखी। जिलाधिकारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाते गए स्थलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की देहरादून में जिला प्रशासन देहरादून द्वारा राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक का सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है जिसे शीघ्र ही जनमानस को समर्पित किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में किए जा रहे इस कार्य के तहत चौक को उत्तराखंड की पौराणिक एवं लोक संस्कृति की झलक के साथ विकसित किया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों को सांस्कृतिक पहचान के रूप में स्थापित करना है। इससे पूर्व कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहा का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिसे आमजन ने सराहा है। जिला प्रशासन भविष्य में भी अन्य चौराहों और सार्वजनिक स्थलों के विकास की योजना पर कार्य करेगा। जिस प्रकार से उत्तराखंड प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है तो कहीं ना कहीं धुंध का प्रकोप भी सड़कों पर दिखाई दे रहा है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है। धुंध के कारण बेकाबू हुए वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इसी विषय पर बात करते हुए आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार लगातार प्रदेश में मालवाहक वाहनों की चेकिंग की जा रही है साथ ही दुर्घटना से बचने के लिए हमारे विभाग के द्वारा लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि धुंध से किसी भी प्रकार का एक्सीडेंट ना हो l उन्होंने कहा हमारे विभाग के एनफोर्समेंट के द्वारा लगातार रिफ्लेक्टिंग टेप वाहनों पर लगाई जा रही है। तीन दिन में हमारे विवाह के द्वारा 1100 से ज्यादा चालान किए गए हैं और इस बार देहरादून हरिद्वार मैं कहीं ना कहीं दुर्घटनाओं में कमी पाई गई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार धामी सरकार का विरोध कर रही है जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के यमुना कॉलोनी के बाहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का पुतला फूंका। वहीं इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यमुना कॉलोनी के मंत्री आवास कॉलोनी में जबरदस्ती प्रवेश कर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण के आवास का घेराव करने का प्रयास किया। इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रितेश छेत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष महिला होकर अंकिता भंडारी हत्याकांड पर चुप्पी साधे बैठी है जबकि उन्हें इस मामले पर जांच की मांग करनी चाहिए। पहाड़ी फलो व पहाड़ी उत्पादो को बढ़ावा देने के लिए आज देहरादून के गढ़ी कैंट स्तिथ सर्किट हाउस में उघान विभाग द्वारा उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेशभर के जिलों से आये किसानो द्वारा विभिन्न पहाड़ी उत्पादो के स्टॉल लगाए गये जिनका निरीक्षण स्वयं प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया l वही मुख्यमंत्री धामी ने माल्टा को विरासत के रूप में मिलना बताया साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश की भौगोलिक स्तिथि के कारण माल्टा का उत्पादान प्रदेश में अधिक होता है और प्रदेश के जिन जनपदो में माल्टा का उत्पादान होता है उन सभी जनपदो में यह माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया है जिससे किसानो को लाभ व नौजवान युवाओं को माल्टा की खेती कर रोजगार प्राप्त होगा l मुख्यमंत्री धामी ने बताया की प्रदेश के साथ साथ माल्टा को व्यापक पहचान दिलाने के लिए शीघ्र ही देश की राजधानी दिल्ली में भी एक महोत्सव आयोजित किया जायेगा साथ ही व्यापक रूप से माल्टा की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मिशन माल्टा के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है। जन जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन पहली बार सीधे जनता के द्वार पहुंच रहा है जिससे ग्रामीण पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला अथवा तहसील मुख्यालयों के चक्कर लगाने के झंझट से निजात मिली है। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा की जन जन की सरकार जन जन के द्वारा लोगों के द्वारा इस अभियान को सराहा जा रहा है और यह अभियान उन लोगों के लिए है जो समाज के अंतिम छोर में है सर्ववर्ती क्षेत्रों में है दूर दराज गांवों में रहने वाले लोग हैं उन लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए। जो विकलांग हैं जिनका सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है जिनके पेंशन नहीं लग पाई है। अनेक जो भारत सरकार की और राज्य सरकार की लाभार्थी योजनाएं हैं उन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भी उस श्रेणी में नहीं आए हैं। उनके घर के पास जाकर सरकार के सभी विभाग सभी प्रशासनिक विभाग काम कर रहे हैं कैंप लगा रहे हैं जिलाधिकारी उसका मॉनिटरिंग कर रहे हैं और मैं भी बीच-बीच में सभी स्थानों पर जा रहा हूं। हमारे सभी मंत्रीगण और हमारे सांसदगण भी प्रतिभाग करेंगे