सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा बनी मजाक़ नियमों की हो रही खुलेआम अनदेखी रिंग रोड पर गांजा बेचने की फिराक में था युवक पुलिस ने दबोचा विश्व रामायण सम्मेलन में छिंदवाड़ा की रामलीला का हुआ मंचन किशोरों में कानून और संस्कार की समझ बढ़ाने सृजन अभियान समाप्त सीएस कॉम्पलेक्स आजाद चौक राज टॉकीज के समीप से हटाया अतिक्रमण छिंदवाड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नियमों की खुलेआम अनदेखी सामने आई है। लोक शिक्षण संचालनालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद प्रश्नपत्रों की गोपनीयता नहीं रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी/प्रिंटिंग कराई जा रही है जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई जिससे पूरे सिस्टम पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। मादक पदार्थाे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत देहात थाना पुलिस ने गांगीवाड़ा रिंग रोड पर गांजा बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने इसके कब्जे से साढ़े चार हजार रूपए कीमत का आधा किलो गांजा जप्त किया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक थैले में गांजे लेकर बेचने की फिराक में रिंग रोड पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख युवक ने भागने के प्रयास में दौड़ लगा दी घेराबंदी कर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ा। जबलपुर में आयोजित वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के समापन अवसर पर छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक रामलीला ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर गहरी छाप छोड़ी। दशरथ देहत्याग और भरत के त्यागपूर्ण चरित्र ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया कई दर्शकों की आँखें नम हो गईं राम-भरत मिलाप का दृश्य कार्यक्रम का भावनात्मक शिखर रहा जिसे तालियों और अश्रुधारा के साथ सराहा गया।देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने छिंदवाड़ा की रामलीला को मर्यादा अभिनय और भावनात्मक गहराई का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।समापन पर श्रीरामलीला मंडल छिंदवाड़ा के सभी कलाकारों और समिति सदस्यों का भव्य सम्मान किया गया। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने नगर निगम लगातार शहर अतिक्रमण हटाओं अभियान चला रहा है। जिसके अंतर्गत शहर में विभिन्न क्षेत्रों पर घूम घूूम कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम अतिक्रमण अमले द्वारा सीएस. कॉम्प्लेक्स आज़ाद चौक राज टॉकीज के आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित गुमठियों एवं चबूतरों को हटवाकर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। वहीं सड़कों पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों का सामान भी जब्त किया गया। छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा समाज के साथ बेहतर तालमेल और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए गए 15 दिवसीय सृजन अभियान का सोमवार को समापन हुआ।अभियान के तहत किशोर-किशोरियों कोआत्मरक्षा लैंगिक समानता कानूनी जानकारी और सकारात्मक जीवन मूल्यों का प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों ने मार्गदर्शन दिया।समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को संबोधित कर पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी दी। कोतवाली थाना अंतर्गत 10 दिसंबर की रात पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना में पुलिस को सफलता मिली है।प्रार्थी दिव्यांशु जामकर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इसी क्रम में पुलिस ने दो फरार आरोपियों भूपेंद्र उर्फ भानु चौहान और आयुष सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों का पुलिस ने जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया है।पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। अखंड पाठ और कीर्तन के साथ मना प्रकाश पर्व सिखों के धर्मगुरु श्री गुरु गोविंदसिंह जी का प्रकाश पर्व सोमवार को स्टेशन स्थित गुरुद्वारे में मनाया गया। सुबह नौ बजे से हजूरी रागी जत्था ने कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर चल रहे अखंड पाठ साहिब की पूर्णता के बाद मुंबई से आई सुमित सिंघजी और दिलिप सिंह के साथ उनके साथियों ने यहां संगीतमय कीर्तन किया। इसके बाद गुरुद्वारे में लंगर हुआ। शाम को साढ़े छह बजे से रहिरास साहिब का पाठ हुआ। 8 बजे से सुमितसिंह और साथियों के कीर्तन हुए। इनर व्हील क्लब की क्लब विजिट बैठक संपन्न इनर व्हील क्लब द्वारा कल (ऑफिशियल क्लब विज़िट) बैठक का सफल आयोजन किया गया।बैठक में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह ने क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।इस अवसर पर रीता वर्मा सहित इनर व्हील क्लब की सदस्याएं एवं रोटरी क्लब के प्रतिनिधि मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व्हीलचेयर एवं पॉट चेयर का दान किया गया।क्लब ने निर्णय लिया कि भविष्य में ये सुविधाएं जरूरतमंदों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। तेली समाज संगठन सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष बने जयंत घोड़े समाज संगठन के मीडिया प्रभारी बने राधेश्याम ओर काशी बैठक में सभी की सहमति से हुई नियुक्ति पांढुर्णा शहर के टेकडी वार्ड में स्थित तेली समाज भवन में सोमवार की शाम को समाज संगठन की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष भूषण केवटे ने की । बैठक में समाज संगठन का विस्तार करते हुए तेली समाज संगठन संस्कृतिक समिति के गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मौजूद सभी की सहमति से सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष के रूप में जयंत घोड़े की नियुक्ति की गई। अब समाज में जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसका आयोजन नवनियुक्त अध्यक्ष जयंत घोड़े के द्वारा समाज के लोगों के साथ किया जायेगा। तेली समाज संगठन में भी विस्तार करते हुए मीडिया प्रभारी राधेश्याम बेलखड़े ओर काशी बालपांडे को बनाया गया। शव-पार्वती प्रसंग की सुनाई कथा चंदनगांव पाठाढाना देवधाम कालोनी पाँच गुंबज मंदिर में जारी शिवमहापुराण कथा के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पार्वती विवाह की कथा सुनी। वृंदावन से आए कथावाचक पंडित श्री कृष्णाश्रय शास्त्री के मुखारबिन्द से यहंा भागवत कथा चल रही है।