Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Jan-2026

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई सुप्रीम कोर्ट बुधवार को आवारा कुत्तों से जुड़े मामले पर सुनवाई करेगा। यह मामला जस्टिस विक्रम नाथ जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की स्पेशल बेंच में सूचीबद्ध है। दिल्ली में कुत्तों के काटने से फैलने वाली रैबीज बीमारी पर मीडिया रिपोर्ट के बाद 28 जुलाई 2025 को इस केस की शुरुआत हुई थी। अब तक इस मामले में पांच सुनवाई हो चुकी हैं। 6 जनवरी को दो नई याचिकाएं दायर की गईं जिस पर कोर्ट ने कहा कि इंसानों के मामलों में भी इतने आवेदन नहीं आते। बुधवार को सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। दिल्ली में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल दिल्ली के रामलीला मैदान के पास मस्जिद और कब्रिस्तान से सटी जमीन से देर रात अतिक्रमण हटाया गया। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर एमसीडी ने 17 बुलडोजर से बारात घर डायग्नोस्टिक सेंटर और दुकानों को गिराया। तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास कार्रवाई के दौरान भीड़ ने पुलिस और एमसीडी कर्मचारियों पर पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई। पुलिस ने पूरे इलाके को 9 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। वोटर लिस्ट रिवीजन: 6.59 करोड़ नाम कटे चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही 12 राज्यों में SIR का पहला चरण पूरा हो गया है। 28 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई इस प्रक्रिया के बाद कुल 6.59 करोड़ मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट लिस्ट से हटाए गए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में करीब 7.5 प्रतिशत वोटरों के नाम कटे हैं। यह फाइनल लिस्ट नहीं है और मतदाता दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अगस्ता वेस्टलैंड केस: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपी वकील गौतम खेतान की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने इसे ट्रायल से बचने की कोशिश करार दिया। सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने कहा कि अमीर आरोपी कानून को चुनौती देकर सिस्टम को बायपास करना चाहते हैं लेकिन उन्हें आम नागरिक की तरह ट्रायल का सामना करना होगा। ट्रम्प का दावा: वेनेजुएला से 5 करोड़ बैरल तेल अमेरिका को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 3 से 5 करोड़ बैरल प्रतिबंधित तेल सौंपेगी। यह तेल बाजार भाव पर बेचा जाएगा और इससे मिलने वाली राशि पर अमेरिका का नियंत्रण रहेगा। ट्रम्प ने ऊर्जा मंत्री को योजना तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उठाया गया है। लैटिन अमेरिका में अमेरिका विरोध तेज वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद लैटिन अमेरिका में तनाव बढ़ गया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को खुली चुनौती दी है। पेट्रो ने कहा कि अगर हिम्मत है तो अमेरिका उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए। इस बयान के बाद पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कनाडा सड़क हादसा: पंजाब के छात्र की मौत कनाडा के ओंटारियो प्रांत में सड़क हादसे में पंजाब के मोहाली जिले के 22 वर्षीय छात्र अरमान चौहान की मौत हो गई। हादसा हाईवे-401 पर हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के समय अरमान के पैदल होने की बात सामने आई है जिस पर जांच एजेंसियां असमंजस में हैं। स्पेन में हरियाणा के युवक की हार्ट अटैक से मौत स्पेन के बार्सिलोना शहर में फूड डिलीवरी करते समय हरियाणा के करनाल निवासी युवक मुकेश कुमार की मौत हो गई। साइकिल चलाते समय पहाड़ी इलाके में चढ़ाई के दौरान उसे घबराहट हुई और वह गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की। मृतक का शव भारत लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।