Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
05-Jan-2026

धान खरीदी में नियमों की खुलेआम अनदेखी फिल्टर प्लांट और पानी टंकियों का नपाध्यक्ष ने लिया जायजा रोज़गार मेले के नाम पर युवाओं से धोखा तमिलनाडु से बालाघाट लौटे 7 युवक मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शासन के नियमों के तहत की जा रही है लेकिन बालाघाट जिले के वारासिवनी क्षेत्र स्थित सेवा सहकारी समिति मेंढकी के धान उपार्जन केंद्र में नियमों की खुलेआम अनदेखी सामने आई है। केंद्र पर तौल कांटा मौजूद होने के बावजूद बारदानों से कटोरे द्वारा धान निकालकर तौल की जा रही है जो निर्धारित मापदंडों के विरुद्ध है। इसके अलावा धान का ढेर बनाए बिना सीधे बारदानों में पलटी की जा रही है जबकि जांच और सत्यापन की प्रक्रिया अनिवार्य है। सूत्रों के मुताबिक यह गड़बड़ी लंबे समय से जारी है लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैहर विधायक संजय उइके ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण बैहर क्षेत्र में 150 आदिवासी परिवारों की 103 हेक्टेयर निजी भूमि पर वन विभाग ने बिना मुआवजा और नोटिस के जबरन कब्जा कर लिया है। यह भूमि वर्षों से आदिवासियों की कृषि और आजीविका का आधार रही है। विधायक ने 90823 हेक्टेयर निस्तार भूमि पर भी अवैध कब्जे का आरोप लगाया। उन्होंने जिले के भूमि रिकॉर्ड में भारी विसंगतियों की ओर इशारा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच पीड़ितों को भूमि वापस दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मिरेगांव में बीती रात चोरी और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पूर्व सरपंच छोटेलाल गौतम के घर नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला और लूटपाट के साथ जानलेवा हमला किया। घटना रविवारदृसोमवार की दरमियानी रात करीब 1रू30 बजे की है जब तीन अज्ञात बदमाश हाथों में डंडे लेकर घर में घुसे। बदमाशों ने छोटेलाल गौतम का गला दबाकर पैसों की मांग की उनकी पत्नी के गले से सोने का हार छीना और घर से ₹1000 नकद व मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इंदौर की हालिया घटना को लेकर नगरपालिका परिषद पूरी संवेदनशीलता के साथ सतर्क नजर आ रही है। नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 1 2 5 एवं 31 में तकनीकी दल के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान जलप्रदाय पाइप लाइन में गंदे पानी की समस्या के समाधान हेतु खुदाई करवाई गई और फिल्टर प्लांट पहुंचकर कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए। नपाध्यक्ष ने बुढ़ी स्थित पानी टंकी का निरीक्षण कर सफाई कार्य शुरू करवाया तथा नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वार्ड 5 और 31 में वार्डवासियों से चर्चा कर पुराने व अनुपयोगी सार्वजनिक नलों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 2 में भी पाइप लाइन की स्थिति का जायजा लिया गया। बालाघाट जिले में रोजगार मेले के नाम पर युवाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उनका चयन किसी और कंपनी के नाम से किया गया लेकिन वास्तविकता में उन्हें तमिलनाडु की दूसरी कंपनी में भेज दिया गया। ऐसे ही पीड़ित सात युवक सोमवार को तमिलनाडु से बालाघाट लौटे जिन्होंने अपनी आपबीती साझा की। युवाओं का कहना है कि रोजगार मेले में उनका चयन टीवीएस कंपनी के लिए हुआ था लेकिन वहां पहुंचने पर न तो रहने और न ही खाने की व्यवस्था मिली। आयोजकों से शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ मजबूरन उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं हट्टा थाना क्षेत्र की एक युवती ने भी वीडियो के जरिए अव्यवस्था उजागर की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष व बैहर विधायक संजय उइके ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। बिरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालूमझोला मंडई निवासी एक महाविद्यालयीन छात्रा की जहरीली वस्तु के सेवन से मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस को तहरीर मिलने पर मृतिका लता पिता दौलू सैय्याम (उम्र लगभग 21 वर्ष) के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए बिरसा थाना भेजी है। परिजनों के अनुसार लता कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और शासकीय कन्या छात्रावास में रहती थी। मंगलवार को वह गांव आई थी। सोमवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है। ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमी और बगदरा के बीच सोमवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक नान्हूलाल पिता एशनलाल नागोसे (46) निवासी जागपुर थाना वारासिवनी अपनी नातिन के साथ बाइक से ग्राम खुटिया जा रहे थे। दोपहर करीब 2रू30 बजे सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि नातिन को मामूली चोटें आईं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने नान्हूलाल को मृत घोषित किया। दूसरे घायल राहुल बम्बूरे (30) निवासी वार्ड नंबर 18 कोसमी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिक्ख धर्म के दसवें गुरू साहिब श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व ५ जनवरी सोमवार को हर्षाेल्लास से धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही गुरूद्वारा में मत्था टेकने श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। श्री गुरूसिंघ सभा गुरूद्वारा में सुबह 8.30 बजे अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता की गई। तत्पश्चात 10 से 11 बजे तक साध संगत द्वारा शबद कीर्तन सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक इंदौर से पधारे भाई अमृतपाल सिंह जी द्वारा विशेष शबद कीर्तन किया गया। दोपहर 1 से 1.30 बजे तक बलवीर कौर खंडूजा परिवार की ओर से गुरु का लंगर कराया गया। जिसमें सिक्ख समुदाय के अलावा अन्य समाज के सभी वर्गाे के लोगों ने साध संगत के साथ पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण किया। क्षेत्र के ग्राम मिरेगांव में सोमवार को देश की प्रथम महिला शिक्षिका और महान समाज सुधारक माता सावित्री बाई फुले की 195 वीं जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। मरार माली समाज ग्राम मिरेगांव एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक एकता और शिक्षा के महत्व पर बल दिया गया​कार्यक्रम का आयोजन ग्राम के आखर चौक में दोपहर 1 बजे से किया गया। समारोह की शुरुआत माता सावित्री बाई फुले व ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर ष्जय ज्योति-जय क्रांतिष् के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। चरेगांव अंतर्गत ग्राम भालेवाड़ा में आयोजित श्रीराम चरित मानस एवं श्रीमद्भागवत पुराण कथा के शुभारंभ के साथ ही पूरा गांव भक्तिरस में सराबोर हो गया है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं दूर-दराज के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। कथा वाचन प्रख्यात कथावाचक पं. सतेंद्र पांडे द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और श्रीकृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। श्रीराम जन्म वनवास सीता स्वयंवर राम-रावण युद्ध तथा श्रीकृष्ण जन्म गोवर्धन लीला और रासलीला के प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। नगर के पांच वार्डों में पेयजल आपूर्ति करने वाली बूढ़ी स्थित पानी टंकी के वाल्व गंदगी के बीच खोले जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि इंदौर हादसे के बाद भी नगर पालिका शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही। सोमवार को कुछ युवाओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और व्यवस्था में सुधार की मांग की। युवाओं का आरोप है कि टंकी से वार्ड क्रमांक 11 12 13 14 सहित एक अन्य वार्ड में पानी सप्लाई होता है बावजूद इसके सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। विरोध के बाद वाल्व की सफाई कराई गई।