पुराने विवाद में भगवान टेंट हाउस पर बमबाजी इलाके में दहशत घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित सड़कों पर हादसों का बढ़ा खतरा स्वास्थ्य शिविर में 1500 मरीजों को मिला लाभ भेड़ाघाट अंधी हत्या का खुलासा 1 विधि विवादित बालक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार पनागर लूटकांड का खुलासा अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार 30 लाख का माल बरामद जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र स्थित चुंगी चौकी इलाके में भगवान टेंट हाउस पर अज्ञात बदमाशों ने बम चलाए और जमकर पथराव किया।बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते तकरीबन एक दर्जन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।टेंट हाउस के ऊपर बने मकानों से महिलाओं ने बदमाशों को खदेड़ने के लिए पानी भी फेंका।इस घटना में कांग्रेस पार्षद जितेंद्र उर्फ जित्तू ठाकुर के छोटे भाई पर बमबाजी में शामिल होने का आरोप लगा है।पुलिस के अनुसार भगवान टेंट हाउस महेश ठडानी का है और आरोपियों की तलाश जारी है। जबलपुर में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर लगभग 5 प्रतिशत रह गई है।देर रात वाहन चालकों को चौराहे तक नजर नहीं आ रहे जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।बेलबाग थाना अंतर्गत घमापुर चौक पर चौराहा नजर न आने के कारण एक कार सवार सीधे सिग्नल से जा टकराया।हादसे में कार के एयरबैग खुलने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन चालक को चोटें आई हैं। जबलपुर में पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प के साथ हम हैं न फाउंडेशन द्वारा वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।अधारताल तिराहा स्थित अमृतसरी नान रेस्टोरेंट एवं होटल उत्सव इन में आयोजित शिविर में करीब 1500 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श जांच और दवाओं का लाभ लिया। थाना भेड़ाघाट क्षेत्र में हुई अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 विधि विवादित बालक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सहजपुर ब्रिज की सर्विस रोड पर महेन्द्र उर्फ अभिषेक साहू की चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज डॉग स्क्वॉड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक कपड़े और दो बटनदार चाकू जब्त किए गए हैं।सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है थाना पनागर क्षेत्र में पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर जेवरों से भरे थैले लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवर नगदी सहित करीब 30 लाख रुपये का माल दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जप्त किया गया है।यह वारदात 16 दिसंबर को पनागर में हुई थी जब सराफा व्यापारी और उसके पुत्र पर कट्टा दिखाकर हमला किया गया था।पुलिस ने एसआईटी गठित कर मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से पकड़ा।पूछताछ में आरोपियों ने लूट की योजना और वारदात कबूल की जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।