Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Jan-2026

पटवारी का शिवराज पर तीखा हमला मंच से उतारी नकल मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की नकल उतारते हुए उन पर झूठ फैलाने और ‘रील वाला नेता’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग को लेकर वे बोरा लेकर शिवराज के घर पहुंचे थे जिसे गलत तरीके से गेहूं बताया गया। पटवारी ने दावा किया कि बोरे में 50–60 किलो सोयाबीन ही था और शिवराज सिंह ने तथ्य गलत पेश किए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिवराज मोहन यादव सरकार के पक्ष में माहौल बनाने और रील बनाने के उद्देश्य से रुके थे जबकि उनसे कोई बातचीत नहीं हुई। MP बजट 2026-27: विभागों से मांगी गई योजनाओं और खर्च की रिपोर्ट मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। वित्त विभाग ने सभी विभागों से एक साल में विभिन्न योजनाओं में खर्च की गई राशि दिए गए रोजगार और शहरों को झुग्गीमुक्त बनाने के लिए की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है। साथ ही अगले वर्ष राजस्व बढ़ाने की योजनाओं और नई योजनाओं का प्रस्ताव भी 15 जनवरी तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी मार्च में पेश होने वाले बजट भाषण में शामिल की जाएगी। वायरल वीडियो से मचा बवाल जांच में जुटी पुलिस जबलपुर में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है जिसमें खुद को भाजपा नेत्री और महिला आयोग की पूर्व सदस्य बताने वाली शिखा शर्मा ‘तीन-तीन मर्डर करने’ की बात करती दिख रही हैं। शिखा शर्मा ने इसे भ्रामक बताते हुए पुलिस जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने वीडियो के संदर्भ सत्यता और परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। ईरानी डेरा बना अपराध का गढ़ 6 से ज्यादा गैंग सक्रिय भोपाल के ईरानी डेरे में एक नहीं बल्कि छह से अधिक गैंग के सक्रिय होने का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। सभी गैंग अलग-अलग तरीके से काम करते हैं और इनके लीडर अलग हैं लेकिन सभी का सरगना राजू ईरानी बताया जा रहा है जो अभी फरार है। दबिश के दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में मोबाइल लैपटॉप सीपीयू और पैनड्राइव मिले हैं जिनकी जांच जारी है। सड़क हादसा: महाकाल दर्शन को जा रहे तीन युवकों की मौत उज्जैन के देवास रोड स्थित चंदेसरा क्षेत्र में तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तेलंगाना से महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आ रही टेंपो ट्रैक्स पाइप से भरे ट्राले से टकरा गई। हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ जब ट्राले के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और ट्रैक्स उससे जा भिड़ी। पारिवारिक विवाद के बाद बैंक क्लर्क ने की आत्महत्या भोपाल के चेतक ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर एक बैंक क्लर्क ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद वह मौके पर पहुंचा था। आत्महत्या से पहले उसने परिजनों को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा जिसमें खुद को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 11 साल के बालक की संदिग्ध मौत जांच जारी मैहर जिले के मुकुंदपुर के पास कोतर गांव में 11 वर्षीय बालक ऋतुराज द्विवेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मां की डांट के बाद बालक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पानी की हौज में डूबा तीन साल का मासूम इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज इलाके में तीन वर्षीय मासूम गणेश की पानी की हौज में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब उसकी मां घर के अंदर चाय बना रही थी और बच्चा खेलते-खेलते बाहर चला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा स्कूल बंद मध्य प्रदेश में तेज ठंड और कोहरे का असर जारी है। उमरिया में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया जबकि कई जिलों में तापमान 5 डिग्री के आसपास रहा। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हुई हैं और इंदौर रायसेन ग्वालियर सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी रही। मौसम विभाग ने भोपाल सीहोर राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।