Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Dec-2025

सेट पर हादसा: डायरेक्टर साजिद खान अस्पताल में भर्त फिल्म डायरेक्टर साजिद खान एकता कपूर के प्रोडक्शन के सेट पर हुए हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए। शूटिंग के दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने रविवार को उनकी सर्जरी की जो सफल रही। उनकी बहन फराह खान ने बताया कि सर्जरी के बाद साजिद की हालत स्थिर है और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। अरशद वारसी ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की अभिनेता अरशद वारसी ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए हैं। शाहरुख खान को लेकर उन्होंने कहा कि वह बेहद विनम्र सपोर्टिव और अपने काम के प्रति पूरी तरह प्रोफेशनल हैं। अरशद ने बताया कि शाहरुख को अपने सभी डायलॉग्स याद रहते हैं और उनमें थिएटर का पुराना अंदाज आज भी नजर आता है। अरशद जल्द ही शाहरुख के साथ फिल्म ‘किंग’ (2026) में नजर आएंगे। चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसले थलापति विजय वीडियो वायरल तमिल अभिनेता और TVK के प्रेसिडेंट थलापति विजय रविवार रात चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ के बीच फिसलकर गिर पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया और कार तक सुरक्षित पहुंचाया। विजय को कोई चोट नहीं आई लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वह मलेशिया से अपनी आखिरी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च से लौट रहे थे। लाइव शो में बदतमीजी पर भड़कीं प्रांजल दहिया हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर डांसर और मॉडल प्रांजल दहिया गुरुग्राम में एक लाइव शो के दौरान हुई बदतमीजी पर भड़क गईं। परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों में मौजूद एक बुजुर्ग और कुछ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया जिस पर प्रांजल ने मंच से ही माइक लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके साहस की सराहना कर रहे हैं। पंजाब की अफसर नवदीप कौर ने फैशन मंच पर देश का नाम रोशन किया पंजाब की लेडी ड्रग कंट्रोलर अफसर नवदीप कौर ने सुप्रा मिसेज नेशनल 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। गंभीर चोट के कारण लंबे समय तक बिस्तर पर रहने के बाद उन्होंने वापसी की और यह मुकाम हासिल किया। उनका सफर संघर्ष आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच की मिसाल बन गया है।