Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Dec-2025

कलयुगी पुत्र ने मां पर किया कुल्हाड़ी से हमला प्राइवेट टैक्सी यूनियन ने बढ़ाए वाहन किराए वीर बाल दिवस पर सेवा कार्य मर्यादा के मार्ग पर चलने से ही महानता मिलती है : आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज छिंदवाड़ा मुरामारी निवासी शांति बाई को उनके ही पुत्र योगी ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शांति बाई का उपचार जारी है पुलिस मामले की जांच कर आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी है। छिंदवाड़ा प्राइवेट टैक्सी यूनियन की वार्षिक बैठक आज इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित की गई। बैठक में वाहनों के मेंटेनेंस खर्च और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए किराया बढ़ाने पर चर्चा हुई।सर्वसम्मति से विभिन्न श्रेणी की टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया।यूनियन के रामकृष्ण इंगले ने नई दरों की जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख समुदाय ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन किया इस मौके पर छिंदवाड़ा सिख संगत द्वारा जिला अस्पताल परिसर में सेवा कार्य का आयोजन किया गया सेवा के तहत मरीजों और उनके परिजनों को गर्म दूध का वितरण किया गया। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तप कल्याणक अवसर पर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि रावण ने मर्यादा का उल्लंघन किया जबकि भगवान राम ने मर्यादा का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम का स्थान पाया आचार्यश्री ने देश संस्कृति किसान और गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए भेदभाव से दूर रहने का संदेश दिया।महोत्सव के दौरान अभिषेक शांतिधारा दीक्षा विधि राज्याभिषेक और वैराग्य प्रसंग जैसे धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। धर्मसभा में संभाग प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने आचार्य संघ का आशीर्वाद लिया। 6 बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार दो फरार जुन्नारदेव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 06 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपी साहिल अंसारी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने जुन्नारदेव सहित नर्मदापुरम (होशंगाबाद) सीहोर एवं बैतूल जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग 4.50 लाख रुपये मूल्य की मोटरसाइकिलें जप्त की हैं। इस कार्रवाई में आरोपी के दो अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जिला जेल छिंदवाड़ा भेजा गया है। भागवत कथा शुभारंभ पर श्रद्धा और भक्ति की भव्य शोभायात्रा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर आज भुजलिया मैदान क्षेत्र से भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण पर निकले शोभायात्रा के साथ ही आगामी कथा आयोजन का विधिवत शुभारंभ हुआ। जैन समाज कर रहा सिद्धचक्र महामंडल विधान की आराधना नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन श्रद्धा के साथ जारी है विधान के दौरान सकल जैन समाज द्वारा मंगलगान के साथ सिद्ध परमेष्ठी का गुणगान किया जा रहा है फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने बताया कि नागपुर से पं. विपिन शास्त्री एवं जयपुर से पं. जिनेन्द्र शास्त्री के प्रवचनों का लाभ श्रद्धालुओं को मिला।रात्रिकालीन कार्यक्रमों में महिला मंडल द्वारा 47 शक्तियों का पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। रॉयल क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रदेश महामंत्री इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में संभागीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री सोलंकी ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। 50000 भक्तों के साथ निकली जामसांवली की ऐतिहासिक पदयात्रा वर्ष के आखिरी शनिवार को पांढुर्णा से जामसांवली हनुमान मंदिर तक विशाल पदयात्रा निकाली गई जिसमें 50 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए संत विवेक महाराज सहित कई संतों व धार्मिक संगठनों की शोभायात्रा रामरथ के साथ 38 किमी पैदल चली।यात्रा मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए जहां भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था रही।कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं वहीं पुलिस अधीक्षक स्वयं पदयात्रा में पैदल चलते नजर आए। पुख्ता सुरक्षा व समन्वय के चलते यात्रा शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुई।