Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Dec-2025

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लेखक गांव थानो देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने अटल प्रेक्षाग्रह का भी लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को राज्य का दर्जा देने वाले अटल वाजपेयी ही थे। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके विचारों लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठ भावना को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। बाल दिवस कों पूरे भारत में मनाया जाना है वही उत्तराखण्ड शिक्षा महानिदेशक दीप्ती सिंह ने बताया कि इस वर्ष मिनिस्टरी ऑफ वुमेन एन्ड चाइल्ड डेवलपमेंट के निर्देशानुसार पूरे भारत में बाल दिवस के अवसर पर कल्चरल प्रोग्राम्स व डिबेट प्रतियोगिताए होनी निश्चित हुई है जिनमे माय ड्रीम इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे विषय तय किये गये है साथ ही बच्चो के मेन्टल एबिलिटी के हिसाब से पोस्टर मेकिंग और तमाम स्कूल स्तर की एक्टिविटी इसमे शामिल की जाएगी जिसमे सभी विभागों का द्वारा भागीदारी भी रहेगी। भारत–नेपाल सीमा पर काली नदी पर निर्माणाधीन मोटर पुल शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। नेपाल के भारत में राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने गुरुवार को धारचूला तहसील के छारछुम में बने पुल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसके चालू होने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक सामाजिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि चंपावत के बनबसा पुल के बाद यह उत्तराखंड को नेपाल से जोड़ने वाला दूसरा मोटर पुल है जिसकी आधारशिला वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखी थी। यह पुल सीमांत क्षेत्र के विकास और भारत–नेपाल सहयोग को मजबूती देगा। सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से पाश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज दिन की शुरुआत बादलों से भरी सुबह से हुई है l मौसम के इस बदले मिजाज से जहां पर्यटन कारोबारियों को बर्फबारी की आस जगने लगी है वहीं IMD द्वारा जारी कोल्ड वेब के अलर्ट के साथ साथ विंटर डेस्टिनेशन औली में शीतकालीन पर्यटन परवान चढ़ने लगा है बर्फबारी की संभावना को देखते हुए औली सहित कुंवारी पास ट्रैक रूट पर रौनक बढ़ने लगी है l पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता ईमानदारी और विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्होंने देश के आर्थिक पथ को नया रूप दिया और आर्थिक सुधारों के माध्यम से लाखों लोगों के लिए अवसरों का विस्तार किया इसके साथ ही लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला अपनी विनम्रता ईमानदारी और बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाने वाले उन्होंने गरिमा और करुणा के साथ नेतृत्व किया दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा व नए वर्ष के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा हेतु की गई व्यवस्थाओं व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। उन्हें पार्किंग बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अत्यधिक ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। वीर बाल दिवस के अवसर पर देहरादून के आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्रद्धा और सम्मान से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग कर गुरु घर में माथा टेका और साहिबजादों के बलिदान को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि धर्म संस्कार स्वाभिमान और राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई आयु बाधा नहीं होती। गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने अल्प आयु में धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर पूरी दुनिया को साहस और पराक्रम का संदेश दिया। प्रदेश मे इन दिनों चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला दिन ब दिन नई सुर्खिया बन रहा है l भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथाकथित पत्नी द्वारा एक वीडिओ जारी कर VIP का नाम भाजपा प्रदेश प्रभारी से जोड़ा गया इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक व प्रवक्ता खजनदास ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस तरह की कृत्य कर कांग्रेस और उक्त महिला अनुसूचित जाति समाज की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिसका पार्टी और अनुसूचित जाति समाज कड़ा विरोध करेगा ईसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा की जो नाम इन ऑडियो में उजागर हो रहे हैं अगर उनमें कोई पुष्ट तथ्य होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी