Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Dec-2025

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई 599 किलो गांजा जब्त न्यू ईयर से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लाई जा रही 599 किलो गांजे की खेप पकड़ी गई है जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई जिसके बाद छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा पर सख्त निगरानी रखी गई थी। --- ग्वालियर में बॉलीवुड नाइट के दौरान हंगामा ग्वालियर में आयोजित बॉलीवुड नाइट के दौरान मशहूर गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई। गानों के बीच भीड़ बैरिकेड्स तोड़कर मंच की ओर बढ़ने लगी जिससे कैलाश खेर को शो बीच में रोकना पड़ा। उन्होंने मंच से नाराजगी जताते हुए भीड़ को चेतावनी दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। --- भोपाल में बांग्लादेश के विरोध में प्रदर्शन पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर कथित अत्याचारों के विरोध में भोपाल में आक्रोश देखा गया। सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर मिनाल शॉपिंग स्ट्रीट पर पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई। --- इंदौर में क्रिसमस ट्री के साथ तोड़फोड़ इंदौर के स्कीम नंबर-78 स्थित द हब फूड स्ट्रीट पर लगाए गए क्रिसमस ट्री के साथ गुरुवार रात तोड़फोड़ की गई। मौके पर धर्म को लेकर नारेबाजी भी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया हालांकि अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। --- कटनी रेलवे स्टेशन पर दो दिन तक पड़ी रही लाश कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश दो दिनों तक पड़ी रही। बदबू फैलने के बाद प्रशासन हरकत में आया। दुकानदारों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही रेलवे पुलिस को सूचना दी थी लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया। --- महिदपुर में मामूली विवाद बना हिंसक उज्जैन जिले के महिदपुर में बाइक की मामूली टक्कर के बाद विवाद हिंसा में बदल गया। तीन युवकों ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी गर्दन में चाकू फंस गया। गंभीर हालत में उसे उज्जैन रेफर किया गया। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। --- मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सबसे कम रहा। भोपाल ग्वालियर इंदौर उज्जैन समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम रही।