Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
25-Dec-2025

निगम की लापरवाही ने ले ली महिला की जान जनता की सेवा के लिए समर्पित है मेरा जीवन : सांसद बंटी विवेक साहू नाम अटल है काम अटल है राष्ट्रसमृद्धि का लक्ष्य अटल है : शेषराव यादव पट्टाचार्य विशुद्ध सागरजी की आगवानी में उमड़ा शहर विद्या भूमि में दो दिवसीय वार्षिकउत्सव का समापन नगर निगम की लापरवाही का हर्जाना एक महिला को अपनी जान से हाथ धोकर चुकाना पड़ा। दरअसल वार्ड नंबर १५ नरसिंगपुर नाका के समीप अधूरी पड़ी पुलिया पिछले कई दिनों से हादसों की मुख्य वजह बनी हुई है। गांधीगंज निवासी शीलू पति अतुल महेश्वरी गुरूवार की सुबह अपनी पडोसी सुनीता राठी के साथ स्कूटी पर योगा क्लास के लिए निकली थी। जैसे ही महिला की स्कूटी पुलिया के समीप से गुजर रही थी। पुलिया में गिट्टी पड़ी होने की वजह से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित स्कूटी को पीछे की ओर से आने वाले एक ट्रक ने टक्कर मारी इस हादसे में महिला की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए निगम के खिलाफ आंदोलन किया। सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिलों में आयोजित 100 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का शतक दूरस्थ ग्राम बटकाखापा में पूर्ण हुआ। इन शिविरों के माध्यम से दोनों जिलों में कुल 87214 मरीजों का उपचार किया गया जबकि 10671 मरीजों के सफल ऑपरेशन भी संपन्न हुए। 100वें शिविर में 4573 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया वहीं 135 मरीजों को उच्च उपचार हेतु रेफर किया गया।कार्यक्रम के साथ सांसद खेल महोत्सव का भी विधिवत समापन हुआ जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधित किया। सांसद साहू ने कहा कि उनका जीवन आदिवासी समाज एवं आमजन की सेवा के लिए समर्पित है और यह सेवा अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई।शेषराव यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं अटल स्मृति प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि अटल जी का नाम काम और विचार सदैव राष्ट्रहित में अटल रहे।अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन राष्ट्र सुरक्षा और विकास को राजनीति का मूल मंत्र बनाया।परमाणु परीक्षण ग्राम सड़क योजना और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता देश के लिए प्रेरणास्रोत है। जैन संत पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महामुनीराज की ससंघ भव्य आगवानी के लिए गुरुवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा। जैसे ही परासिया मार्ग से 27 संतों के साथ मुनिसंघ का नगर आगमन हुआ तो सर्वप्रथम सांसद बंटी साहू ने परतला मार्ग पर पहुंच कर उनको श्रीफल अर्पण किया और शहर के मंगल की कामना के साथ आशीर्वाद मांगा। इसके पश्चात जैसे ही मुनिसंघ आगे बढ़ा जैन श्रद्धालुओं के अलावा भी सभी नागरिकों ने उनके दर्शन कर उनके प्रति आदर भाव प्रकट किया। जैसे-जैसे मुनिसंघ का काफिला आगे बढ़ा लोग उसमें जुड़ते गए और जगह-जगह उनका पादप्रक्षालन किया गया। विद्याभूमि स्कूल में दो दिनी वार्षिकोत्सव का निराले अंदाज में समापन हुआ। पहले दिन कलेक्टर हरेंद्र नारायण की गरिमामय उपस्थिति में इसका शुभारंभ हुआ था। स्कूल ने अपनी परंपरा को निभाते हुए सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा की और बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अन्य आगंतुकों में रमेश पोफली धमेंद्र मिगलानी अजय सक्सेना प्रमुख रहे। छिंदवाड़ा में गुरुवार को आठ दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ भव्य घटयात्रा के साथ हुआ।घटयात्रा ने नगर भ्रमण किया जिसके बाद ध्वजारोहण कर श्री मंडप का विधिवत उद्घाटन किया गया।विधि-विधान से पूजन व स्थापना का कार्य विद्वान पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया गया।यह विधान 1 जनवरी तक चलेगा जिसमें सकल जैन समाज प्रतिदिन धर्म आराधना करेगा। क्रिसमस पर्व के अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।आराधना में प्रार्थना भजन और संदेश के माध्यम से शांति व प्रेम का संदेश दिया गया।इस दौरान प्रभु यीशु मसीह के जन्म और उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही और पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया।