Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Dec-2025

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर जाह्नवी कपूर का तीखा बयान बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को नरसंहार बताते हुए हर तरह के चरमपंथ का विरोध करने की बात कही। 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम स्टोरी में जाह्नवी ने लिखा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बर्बरतापूर्ण है और यह कोई अकेली घटना नहीं है। उन्होंने लोगों से इस मामले पर जानकारी लेने सवाल पूछने और चुप्पी तोड़ने की अपील की। सिनेमा समाज से संवाद का माध्यम है: प्रकाश झा फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा है कि सिनेमा का मूल उद्देश्य समाज से संवाद करना है। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे बिना डरे अपने विचार फिल्मों के जरिए रखते हैं। प्रकाश झा ने खुलासा किया कि उनकी चर्चित परियोजनाओं राजनीति 2 जनादेश और आश्रम के नए सीजन की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है जिनमें सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को फिर से मजबूती से उठाया जाएगा। मां बनने के बाद कैटरीना कैफ की पहली तस्वीर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने मां बनने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर साझा की गई तस्वीर में उनके साथ पति विक्की कौशल देवर सनी कौशल और भाई सेबेस्टियन नजर आ रहे हैं। रेड ड्रेस में नजर आ रहीं कैटरीना ने फैमिली के साथ क्रिसमस ट्री के सामने मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की और सभी को प्यार खुशी और शांति की शुभकामनाएं दीं। ग्वालियर में कैलाश खेर के शो में हंगामा ग्वालियर में आयोजित बॉलीवुड नाइट के दौरान मशहूर गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई। गानों के बीच कुछ लोग बैरिकेड्स फांदकर मंच की ओर बढ़ने लगे जिसके बाद कैलाश खेर को शो बीच में रोकना पड़ा। उन्होंने मंच से भीड़ को चेतावनी दी जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू में किया। नेहा कक्कड़ का ‘लॉलीपॉप’ सॉन्ग विवादों में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का ‘लॉलीपॉप’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गया है। गीत को लेकर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं। शास्त्रीय गायिका मालिनी अवस्थी ने गीत के डांस स्टेप्स पर आपत्ति जताई है। वहीं पंजाबी सिंगर काका ने नेहा कक्कड़ का समर्थन करते हुए कहा कि आजकल इसी तरह के गानों की मांग है और ऐसे गाने जल्दी वायरल होते हैं। इस गीत को 10 दिनों में 12 मिलियन व्यू मिल चुके हैं और इसे न्यू ईयर पार्टी थीम पर तैयार किया गया है।