Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Dec-2025

ग्वालियर में गायक कैलाश खेर बोले- जानवरगीरी कर रहे आप ग्वालियर में बॉलीवुड नाइट के दौरान मशहूर गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा मच गया जब मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई। गानों के दौरान लोग बैरिकेड्स फांदकर मंच की ओर बढ़ने लगे। कुछ लोग स्टेज तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आए जिसके बाद कैलाश खेर को अपना गाना बीच में ही रोकना पड़ा। मंच से माइक पर नाराजगी जताते हुए कैलाश खेर ने कहा “हमारे इक्विपमेंट के निकट नहीं आएं अगर आए तो हम शो बंद कर देंगे। हमने आपकी प्रशंसा की और आप जानवरगीरी कर रहे हैं। ” इसके बाद पुलिस को सक्रिय होना पड़ा और हालात को काबू में किया गया। ​ खेती की नई तकनीक! भोपाल में लगा कृषि का महाकुंभ दिग्गज पहुंचे। ​भोपाल। राजधानी स्थित केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान में 10वें अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं उद्यानिकी तकनीकी मेले का शानदार शुभारंभ हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर किसानों को संबोधित किया। खण्डेलवाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां खेती में आधुनिक तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे जहाँ उन्नत खेती के गुर साझा किए गए। ​ वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल: 1 जनवरी से शुरू होगा संगठन सृजन अभियान। ​भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने प्रेस वार्ता में सरकार पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। पटवारी ने दावा किया कि प्रदेश में 51 लाख वोट फर्जी हैं और पिछला चुनाव लूटा गया था। इससे निपटने और आम जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेस 1 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक प्रदेशव्यापी संगठन सृजन अभियान चलाएगी। कांग्रेस ने फर्जी मतदान की नई सिरे से जांच कराने की मांग भी दोहराई है। भोपाल में बनेगा डॉ. कलाम सिम्युलेटरी स्पेस सेंटर प्रदेश के युवाओं को विज्ञान सुरक्षा और राष्ट्रनिर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में राज्य सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के तहत भोपाल में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सिम्युलेटरी स्पेस सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा रहा है। यह केंद्र युवाओं में स्पेस टेक्नोलॉजी के प्रति वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा विकसित करेगा। पूर्व मंत्री की पत्नी बोलीं- मेरे पति को सामने लाओ पूर्व मंत्री दीपक जोशी का पत्नी त्रिकोण मामला जल्द शांत होता नहीं दिख रहा है। अब उनकी पत्नी होने का दावा करने वाली कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना का एक नया वीडियो सामने आया है। गुरुवार रात को बनाए गए इस वीडियो में वे भोपाल के नेहरू नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में खड़ी हैं। वीडियो में पल्लवी कह रही हैं- किसी व्यक्ति ने ये लिखा है कि दीपक जोशी और मेरा विवाह अवैधानिक है। मैंने यहां आर्य समाज मंदिर नेहरू नगर में आकर यहां के संस्थापक विजय आर्य जी से पूछा है तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह एक लीगल संस्था है। आपका विवाह वैधानिक है। सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट में हमारी संस्था इस विवाह को लेकर क्लेम करेगी। पल्लवी ने वीडियो में यह भी कहा- मेरी दीपक जोशी से आखिरी बातचीत 20 तारीख को श्वेता पटेल के मोबाइल से कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई थी। उसके बाद आज तक मेरी अपने पति दीपक जोशी से बात नहीं हो पाई है। उनका मेरे पास कोई फोन नहीं आया है। डिंडौरी कलेक्टर ने फोन कर सिविल सर्जन को अस्पताल बुलाया डिंडोरी में शुक्रवार को कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने एसडीएम भारती मरावी के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सुबह 11 बजे हुए इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन समेत कई ड्यूटी डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने अनुपस्थित डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के समय सिविल सर्जन अजय राज भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे। कलेक्टर ने उन्हें फोन कर बुलाया और फटकार लगाते हुए कहा कि मैंने आपको फोन लगाया आपने झूठ क्यों बोला। सिविल सर्जन ने सॉरी बोला कलेक्टर ने बोला सॉरी बोलने से काम नहीं चलेगा। आपको तो यहां बैठना नहीं है और गैरहाजिर डॉक्टरों से भी कह दीजिए कि ताला लगा दे घर बैठे प्राइवेट प्रैक्टिस करें यहां के गरीब मरीज है अपना जीवन जिए। खजुराहो एयरपोर्ट बना देश का नंबर 1 हवाई अड्डा खजुराहो एयरपोर्ट ने देश के सभी हवाई अड्डों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 स्थान हासिल किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा जारी 2025 के कस्टमर सैटिस्फेक्शन सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट को यात्रियों की संतुष्टि के आधार पर शीर्ष स्थान दिया गया। इस सर्वे में यात्रियों ने सुविधाओं और स्टाफ के व्यवहार के लिए इसे सर्वोच्च अंक दिए। अयोध्या बायपास-NGT के आदेश से पहले ही आधे पेड़ काटे नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) के आदेश से पहले ही एनएचएआई ने नगर निगम के जरिए अयोध्या बायपास किनारे के आधे पेड़ कटवा दिए। पेड़ काटने में निगम ने भी इतनी तेजी से दिलचस्पी दिखाई कि दिन-रात कटाई में अमला झोंक दिया। अब पर्यावरण से जुड़े लोग पेड़ों को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि पेड़ों पर आरी चलाने वालों पर एफआईआर हो।