Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Dec-2025

किराए पर लिया ट्रैक्टर बदले में लौटाया प्लास्टिक का खिलौना फिल्मों की शूटिंग से तामिया–पातालकोट में बढ़ी रौनक 300 से अधिक को मिला रोजगार अवैध पोस्टर-बैनर और पार्किंग व्यवस्था को लेकर NSUI ने सौपा ज्ञापन 15 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ ने दिया धरना पंचकल्याणक महोत्सव में धूमधाम से मना जन्मकल्याणक जिले के देहात थाना क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ किराए पर लिया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली दो साल बाद भी वापस नहीं की गई। पीड़ित किसान का आरोप है कि जब उसने अपना ट्रैक्टर मांगा तो आरोपी ने मजाक उड़ाते हुए असली ट्रैक्टर की जगह * खिलौना ट्रैक्टर थमा दिया।किसान ने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर धोखे से किराए पर लिया गया था। शुरुआत में कुछ महीनों का किराया देने के बाद आरोपी ने न तो किराया दिया और न ही ट्रैक्टर लौटाया। कई बार थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 20 दिसंबर को जब पीड़ित अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर लेने आरोपी के घर पहुँचा तो वहां उसे खिलौना ट्रैक्टर देकर धमकाया गया कि दोबारा आने पर जान से मार दिया जाएगा। तामिया–पातालकोट के रमणीय क्षेत्रों में इन दिनों तीन तेलुगू फिल्मों की शूटिंग चल रही है जिससे पूरा अंचल गुलजार हो उठा है।फिल्मी गतिविधियों के चलते करीब 300 से अधिक स्थानीय युवक-युवतियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।गांवों में शूटिंग देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है और दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं।मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के सहयोग से फिल्म यूनिट को सभी आवश्यक अनुमतियां आसानी से मिल रही हैं।फिल्म निर्माताओं ने स्थानीय लोगों के सहयोग और तामिया की प्राकृतिक खूबसूरती की सराहना की है। NSUI छात्र संगठन ने शहर में लगाए जा रहे अवैध पोस्टर-बैनर को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। NSUI प्रदेश महासचिव अपेक्षा सूर्यवंशी ने कहा कि बिना अनुमति लगाए जा रहे पोस्टर-बैनरों से शहर की सुंदरता प्रभावित हो रही है।उन्होंने मांग की कि यदि अनुमति लेकर प्रचार सामग्री लगाई गई है तो उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए।वहीं बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर-बैनरों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित ग्राउंड में धरना प्रदर्शन किया।धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और नियमितीकरण की मांग उठाई।संघ का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। पंचकल्याणक महोत्सव के अवसर पर बाल तीर्थंकर का जन्मकल्याणक श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। प्रातः नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य पांडाल में धार्मिक अनुष्ठान अभिषेक एवं पूजन विधि-विधान से संपन्न हुए। आचार्य श्री के मंगल प्रवचन से उपस्थित जनों को धर्म का संदेश मिला। कार्यक्रम में समाजजनों एवं अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरे आयोजन में भक्ति उल्लास और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। एक ही दिन में लगे तीन शतक टूर्नामेंट की पहली हेट्रिक भी रॉयल कप लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए जिनमें बल्लेबाजों का दबदबा और गेंदबाजों की धार साफ नजर आई। एक ही दिन में तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाए तो टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी बनी। पहला मैच टाइम स्पोर्टिंग बड़कुही क्लब एवं एमआरसी मुजावर क्लब के बीच खेला गया। टाइम स्पोर्टिंग बड़कुही ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। । एमआरसी मुजावर की ओर से विनोद चंद्रवंशी ने 3 विकेट लिए। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआरसी मुजावर की पूरी टीम मात्र 10.5 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। सत्पथ ग्रांड फिनाले सीजन-3 के पोस्टर का हुआ विमोचन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय में सिद्धचक्र महामंडल विधान की पावन आराधना श्रद्धा और भक्ति के साथ जारी है।विधान के द्वितीय दिवस सकल जैन समाज ने सिद्ध परमेष्ठी भगवान की मंगल आराधना कर चंवर नृत्य से भाव विशुद्धि की इस अवसर पर ग्रंथराज समयसार पर आधारित सत्पथ ग्रांड फिनाले सीजन-3 के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। इनरव्हील क्लब ने मनाया सफऱ ए शहादत इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर रमन बेदी ने बाल्मिकी समाज के गुरुद्वारे में शहादत का बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट किया गया। बच्चों ने बहुत उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा ओर बेदी परिवार की ओर से बच्चों को टोपे मोजे हाथ के दस्ताने बिस्किट और क्लब द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्कूल बैगसेटफिकिट मैडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकाश मेश्राम आबकारी विभाग जसमीत सिंग बेदी समाज सेवीअजिंद्रर सिंग बेदी उपस्थित रहे। क्लब सदस्यों में माही खंडेलवाल श्रृष्टि मिगलानी भी मौजूद रही।