Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
27-Dec-2025

सीएम डॉ. यादव ने जिलों में साड़ी पहनने की परंपरा को प्रोत्साहित करने पर दिया जोर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में साड़ी पहनने की परंपरा को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि इंदौर की तर्ज पर अन्य जिलों में भी ‘साड़ी वॉकथॉन’ जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उज्जैन में शीघ्र ही एक नए ‘खादी एम्पोरियम’ की शुरुआत करने की घोषणा की जिसका उद्देश्य स्थानीय वस्त्र कला और खादी उत्पादों को बढ़ावा देना है। दिग्विजय सिंह ने X पर पीएम मोदी की डाली तस्वीर सबको चौकाया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने आरएसएस और भाजपा की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ करते हुए लिखा कि कैसे नेताओं के चरणों में बैठने वाला एक साधारण कार्यकर्ता पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बन गया। दिग्विजय सिंह द्वारा शेयर की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में पीएम मोदी वरिष्ठ नेताओं के चरणों में बैठे नजर आ रहे हैं। दिग्विजय ने इसे संगठन शक्ति का उदाहरण बताया। हमेशा भाजपा और संघ के तीखे आलोचक रहने वाले दिग्विजय सिंह की यह पोस्ट अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। करणी सेना प्रमुख ने की शेरपुर शांति की अपील आष्टा में हाल ही में हुई घटना के बाद क्षेत्र में बने तनावपूर्ण माहौल के बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में लेना समाधान नहीं है। जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए पूरी सक्रियता से जांच कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच की प्रक्रिया में समय लग सकता है लेकिन दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।करणी सेना प्रमुख ने युवाओं और समर्थकों से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति और भाईचारा बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है ताकि निष्पक्ष जांच पूरी हो सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके। खादी को मिलेगी नई पहचान: मध्य प्रदेश में खुलेंगे खादी प्रोडक्ट्स के शॉपिंग मॉल मध्य प्रदेश में खादी और कुटीर उद्योग को नई पहचान देने की दिशा में सरकार बड़ा कदम उठा रही है। खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशभर में खादी प्रोडक्ट्स के शॉपिंग मॉल खोले जा रहे हैं। कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि राजधानी भोपाल के चित्तौड़ कॉम्प्लेक्स में खादी प्रोडक्ट्स के लिए एक आधुनिक शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में भी अलग-अलग उत्पादों के लिए निर्माण कार्य जारी है।उन्होंने कहा कि रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बजट का आवंटन कर दिया गया है। वहीं माटी कला हथकरघा और हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बुनकरों और कारीगरों को अनुदान राशि देकर स्वरोजगार और पारंपरिक उद्योगों को मजबूत किया जा रहा है।मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग का बजट बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक कारीगरों और बुनकरों को इसका लाभ मिल सके। पूर्व मंत्री दीपक जोशी की ‘कथित शादी’ से राजनीति में हलचल कांग्रेस का तंज मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार मामला राजनीतिक नहीं बल्कि उनकी कथित शादी का है। सोशल मीडिया पर पल्लवी राज सक्सेना नाम की महिला ने जोशी के साथ अपनी हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें साझा कर शादी का दावा किया है। इस खबर पर कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी में पहले ही कार्यकर्ताओं की कमी थी अब एक और कम हो गया। बता दें कि पल्लवी राज कांग्रेस की प्रदेश सचिव रही हैं जबकि दीपक जोशी 2023 में भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए थे और फिर वापस भाजपा में लौट गए थे। भाजपा ने फिलहाल इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है। टैलेंट हंट विवाद के बीच एमपी कांग्रेस मीडिया प्रमुख मुकेश नायक का इस्तीफा मध्य प्रदेश कांग्रेस में ‘टैलेंट हंट’ समिति को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है। प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को इस्तीफा भेजते हुए नए लोगों को अवसर देने की बात कही। हालांकि इस्तीफे को स्वैच्छिक बताया जा रहा है लेकिन इसे टैलेंट हंट समिति और संगठन के भीतर चल रही गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ 1000 साल पुराना रहस्य अब भोपाल में। भोपाल अब एक ऐसे ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा जिसकी प्रतीक्षा सदियों से थी। आर्ट ऑफ लिविंग और भोपाल उत्सव मेला के संयुक्त तत्वाधान में 4 जनवरी 2026 को रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दिव्य पवित्र अंशों की सामूहिक रुद्र पूजा एवं दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ये वही दुर्लभ अंश हैं जिन्हें 1026 ईस्वी के आक्रमण के समय पुजारियों ने अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित बचाया था जो अब श्री श्री रवि शंकर के संरक्षण में हैं। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।