1. सलमान खान ने पनवेल फार्महाउस में मनाया 60वां जन्मदिन बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन पनवेल स्थित अपने आलीशान फार्महाउस में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया। करीब 80 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह फार्महाउस 150 एकड़ में फैला हुआ है जहां बंगला जिम और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जन्मदिन की पार्टी में सलमान ने काली टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी थी। आधी रात को उन्होंने फार्महाउस के बाहर पैपराजी के साथ केक काटा और फैंस का धन्यवाद किया। 2. सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे कई दिग्गज सितारे सलमान खान के जन्मदिन समारोह में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ शामिल हुए। इसके अलावा संजय दत्त संगीता बिजलानी करिश्मा कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पार्टी में नजर आए। फार्महाउस को खास रोशनी से सजाया गया था जिससे पूरा माहौल जश्न में डूबा दिखा। 3. बॉडीगार्ड शेरा का इमोशनल पोस्ट सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने उनके 60वें जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। शेरा ने लिखा कि उन्होंने उतार-चढ़ाव के हर दौर में सलमान का साथ देखा है और उनका आत्मविश्वास व शांति हमेशा प्रेरणादायक रही है। उन्होंने सलमान को सिर्फ स्टार नहीं बल्कि सबसे बड़ा सुपरस्टार बताते हुए उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना की। 4. ध्रुव राठी का दीपिका पादुकोण पर दावा यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक नए वीडियो में दावा किया है कि दीपिका पादुकोण समेत कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट और कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। इससे पहले उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा बताया था। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। 5. ‘धुरंधर’ पर अनुपम खेर का रिएक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा बताने वालों पर अभिनेता अनुपम खेर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म की सफलता उन सभी आलोचकों के मुंह पर तमाचा है जिन्होंने इसे गलत नजरिए से देखा। अनुपम खेर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनका मानना है कि ‘धुरंधर’ ने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी है। 6. धर्मेंद्र की याद में सनी और बॉबी देओल का खास ऐलान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने जा रहे हैं। यह वॉर ड्रामा फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक अरुण खेत्रपाल की वीरता पर आधारित है। देओल परिवार अगले हफ्ते मुंबई में इस भावुक कार्यक्रम का आयोजन करेगा जहां मीडिया को भी आमंत्रित किया जाएगा।