Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
28-Dec-2025

हर्रई बीईओ के खिलाफ शिक्षको ने खोला मोर्चा नगर पालिका अध्यक्ष को बर्खास्त करने कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन भाजपा कैडर बेस पार्टी है वहीं कांग्रेस परिवार बेस पार्टी है: भगवान सिंह परमार कांग्रेस ने राजीव भवन में मनाया 140वां स्थापना दिवस पंचकल्याणक महोत्सव में गूंजा कर्म प्रधान जीवन का संदेश हर्रई विकासखंड के शिक्षकों ने बीईओ प्रकाश कालम्बे के खिलाफ रविवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का आरोप है कि बीईओ की कार्यशैली पक्षपातपूर्ण है और कई मामलों में वे शिक्षक समुदाय के साथ भेदभाव कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से वेतन एरियर्स पेंशन और अन्य भुगतान लंबित हैं। इसके अलावा शिक्षकों से विभिन्न प्रकार की वसूली की जा रही है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। शिक्षकों ने कलेक्टर से निष्पक्ष जांच कर बीईओ को हटाने की मांग की है। नगर पालिका परासिया के भाजपा नपाध्यक्ष पर काम के बदले 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में वायरल होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस ऑडियो को नगर की छवि धूमिल करने वाला बताते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इसे गंभीर भ्रष्टाचार का मामला करार दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे नपाध्यक्ष का इस तरह के आरोपों के बाद पद पर बने रहना जनभावनाओं का अपमान है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर नपाध्यक्ष को तत्काल पद से बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस ने आरोप लगाया गया कि नपाध्यक्ष के संरक्षण में शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह परमार रविवार को अपने प्रथम प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। श्री परमार के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। श्री परमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कैडर बेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की विचारधारा के साथ काम करने वाली है इसीलिए मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद को संभालने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के आदर्शों एवं मार्गदर्शन पर चलने वाली पार्टी है। कांग्रेस द्वारा राजीव भवन में रविवार को कांग्रेस का १४० वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों कांग्रेस के समस्त विभाग प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व आमजन की उपस्थिति में पार्टी का झंडा फहराया। इसके बाद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और फिर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन व भारत माता की जैसे नारों के साथ स्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कांग्रेस के समस्त निर्माताओं और स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। जेल बगीचा में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के ज्ञान कल्याणक अवसर पर आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ने कर्म प्रधान जीवन का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि जैसे कर्म किए जाते हैं वैसा ही फल प्राप्त होता है इसलिए भगवान को नहीं अपने कर्मों को सुधारना चाहिए।प्रवचन में मुनि आदिनाथ के आहार अक्षय तृतीया की महिमा और समवशरण की दिव्य कथा का विस्तार से वर्णन किया गया। “मन की बात अब जन-जन की बात बन चुकी है” — शेषराव यादव रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 129वें संस्करण का सामूहिक प्रसारण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि मन की बात अब केवल प्रधानमंत्री के विचार नहीं बल्कि देशवासियों की आवाज़ बन चुकी है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रप्रेम आत्मनिर्भरता और सकारात्मक सोच को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्ष 2025 की उपलब्धियों और 2026 के संकल्पों पर प्रेरणादायी चर्चा कर विचार व्यक्त किए । वीर बाल पथ संचलन में गूंजा साहिबजादों का शौर्य श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस एवं वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विशाल वीर बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया।पथ संचलन पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुआ।संचलन के पश्चात आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वेदप्रकाश तिवारी ने गुरु तेग बहादुर साहिब को “हिंद की चादर” बताते हुए उनके बलिदान को भारत की आत्मा की रक्षा बताया।उन्होंने चार साहिबजादों के अद्वितीय त्याग का स्मरण करते हुए कहा कि उनका सर्वोच्च बलिदान आज भी प्रेरणास्रोत है। बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने नगर में निकाली शौर्य जागरण यात्रा शहर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया।धर्मसभा को बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापती ने संबोधित करते हुए हिन्दू समाज से एकजुट रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए धर्मसभा के पश्चात शौर्य जागरण यात्रा का नगर में पथसंचलन किया गया। विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा और खेल कौशल दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स कार्निवल का दूसरा दिन ऊर्जा उमंग औररचनात्मक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव पूर्व राज्यपाल अनुसूइया उइके एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. गोगिया उपस्थित रहे।अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा अनुशासन और विद्यालय की शैक्षणिक व खेल उपलब्धियों की सराहना की।इस अवसर पर नवनिर्मित स्केटिंग ट्रैक का उद्घाटन कर विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया तथा सांसद खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कदम संस्था का 451वां पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न कदम संस्था छिंदवाड़ा द्वारा स्थानीय होमगार्ड परिसर में 451वें पौधारोपण अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में श्री सांई उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।इस अवसर पर होमगार्ड कमांडेन्ट श्री एस. आर. आज़मी एवं प्राचार्या श्रीमती माधवी शुक्ला प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।जुलाई 2025 में बच्चों द्वारा लगाए गए व संरक्षित पौधों का प्रदर्शन किया गया तथा तीन सर्वश्रेष्ठ पौधों को पुरस्कृत किया गया। वैश्य कैलेंडर 2026 का विमोचन संपन्न छिंदवाड़ा में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन नरसिंहपुर रोड स्थित बालाजी प्लाजा में उत्साहपूर्वक किया गया कार्यक्रम वैश्य एकता जिंदाबाद के नारों और करतल ध्वनि के बीच संपन्न हुआ।प्रदेश संगठन महामंत्री ने बताया कि यह कैलेंडर पूरे प्रदेश के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाता है।कैलेंडर में संगठन की जानकारी के साथ प्रदेश से तहसील स्तर तक पदाधिकारियों के संपर्क नंबर शामिल हैं।विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश संभाग और जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।