Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
28-Dec-2025

साइंस सर्किल आकलन परीक्षा संपन्न प्रदेशभर से 7500 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग युवक पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला अपराधी पर नही हुई अब तक पुलिस कार्यवाही। जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में आरव और महिला में अनुष्का ने मारी बाजी साइंस सर्किल द्वारा आयोजित कनिष्ठ एवं वरिष्ठ संयुक्त आकलन परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर को सफलतापूर्वक किया गया। इस परीक्षा में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में सान्दीपनि विद्यालय भोपाल सहित लगभग 7500 विद्यार्थियों की सहभागिता रही परीक्षा का आयोजन नीट जेईई एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के पैटर्न पर किया गया। प्रदेशभर में कुल 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी तथा ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई गई। लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत लामता में गत दिनांक 24 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे वार्ड नम्बर 14 में भिवेंद्र ठाकरे के मकान के सामने नाइमुद्दीन पिता कलीम कुरैशी उम्र लगभग 30 वर्ष को बिट्टू उर्फ़ जुग्नेश शराब के नशे में धुत होकर प्रार्थी के सर में कुल्हाड़ी से वार करके नदी के तरफ भाग गया साथ में खड़े भिवेंद्र ठाकरे ऒर अशोक चौहान द्वारा प्रार्थी को लामता स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्रार्थी का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया प्रार्थी का इलाज चालू हैँ। वही प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराधी से पूछताछ करके अपराधी को अभिभावकों के सुपुर्द किया गया हैँ जिला शतरंज बालाघाट के तत्वावधान में २५ दिसम्बर से २८ दिसम्बर तक चार दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता का फाइनल व पुरस्कार वितरण समापन २८ दिसम्बर की शाम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालाघाट प्राणेश कुमार प्राण के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आरव सोनेकर द्वितीय ब्रजेश सूर्यवंशी व तृतीय स्थान कार्तिक गोस्वामी ने प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम अनुष्का नेमा द्वितीय जिवांशी राय तृतीय हर्षिता मरावी ने प्राप्त किया। नगर मुख्यालय में स्थित हजरत हक्कू शाह बाबा की दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी का सालाना उर्स मनाया गया। जिसके तहत 2 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दरगाह कमेटी द्वारा किए गए। पहले दिन महफिल ए मिलाद शरीफ तकरीर का आयोजन किया गया। वहीं उर्स मुबारक के अवसर पर वार्ड क्रमांक 10 से शाही संदल निकाला गया। बैहर चौकी से प्रारंभ हुआ शाही संदल नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए दरगाह पहुंचा। जहां शाही संदल का समापन किया गया। स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ मैदान में स्वर्गीय रमणिक लाल त्रिवेदी की स्मृति में जिला हॉकी संघ व प्रशासन के सहयोग से २४ दिसम्बर से आयोजित म.प्र इंटर स्टेट मेन्स हॉकी टूर्नामेंट के ५ वें दिन २८ दिसम्बर को ३ मैच खेला गया। इसमें भोपाल गुना व सिवनी ने मैच जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल मैच २९ दिसम्बर को खेला जाएंगा। क्वाटर फाइनल में जीत प्राप्त करने वाली चार टीमों के बीच ३० दिसम्बर को सेमी फाइनल मैच होगा। टूर्नामेंट का समापन ३१ दिसम्बर को किया जाएगा। सोमवार को क्वाटर फाइनल का पहला मैच सुबह १० बजे से प्रारंभ होगा। हैदराबाद सांसद असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को बिहार और महाराष्ट्र में मिली बड़ी कामयाबी के बाद मप्र में भी पार्टी अपनी जड़ें मजबूत कर रही है।शायद यही वजह है कि वर्ष 2021 में भांग की गई जिला कार्यकारिणी को एक बार फिर वजूद में लाया गया है वही प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन अली खान और संभाग अध्यक्ष सरफराज खान की पहल पर बालाघाट जिले में एक बार फिर से एमआईएम पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।वरिष्ठ पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में घोषित की गई इस नई कार्यकारिणी में भरवेली निवासी सैय्यद लियाकत अली को जिला अध्यक्ष की कमान सौंप गई है तो वही जिला अध्यक्ष ने रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए जल्द ही बालाघाट नगर सहित जिले के सभी ब्लॉकों की कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने की बात कही है।