Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Dec-2025

आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसा दो डिब्बों में आग से बुजुर्ग यात्री की मौत विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर येलमंचिली में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई। घटना रविवार रात करीब 12:45 बजे की है जब ट्रेन अनाकापल्ली जिले के येलमंचिली स्टेशन पर पहुंची थी। B1 कोच से 70 वर्षीय चंद्रशेखर सुंदरम का शव बरामद हुआ। आग लगने के समय एक कोच में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। जले हुए कोच अलग कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है। आग के कारणों की जांच के लिए फोरेंसिक टीमें जुटी हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में फिसले थलापति विजय वीडियो वायरल तमिल अभिनेता और तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रेसिडेंट थलापति विजय रविवार रात चेन्नई एयरपोर्ट पर फिसलकर गिर पड़े। मलेशिया से लौटने के बाद बड़ी संख्या में फैंस ने उन्हें घेर लिया था। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत संभाल लिया और उन्हें कार तक पहुंचाया। विजय को कोई चोट नहीं आई लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वे अपनी आखिरी फिल्म ‘जननायकन’ के ऑडियो लॉन्च के लिए मलेशिया गए थे। RSS–BJP टिप्पणी पर राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह को दी नसीहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने RSS और भाजपा पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से आपत्ति जताई। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत हुई। राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कहा “कल आपने गलत व्यवहार कर दिया।” इस पर वहां मौजूद नेताओं और सोनिया गांधी की भी हंसी छूट गई। मामला दिग्विजय सिंह के उस सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है जिसमें उन्होंने RSS और BJP के संगठनात्मक ढांचे की सराहना की थी। पिंपरी-चिंचवाड़ चुनाव: अजित पवार–शरद पवार गुट साथ आए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनाव के लिए NCP और NCP (शरदचंद्र पवार) गुट के गठबंधन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ‘घड़ी’ और ‘तुतारी’ एकसाथ चुनाव लड़ेंगी। अजित पवार ने इसे महाराष्ट्र के विकास के हित में लिया गया फैसला बताया और कहा कि सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है जिसकी जानकारी जल्द दी जाएगी। जुलाई 2023 में NCP के दो धड़ों में बंटने के बाद यह पहला बड़ा राजनीतिक मेल है। मेक्सिको में ट्रेन पटरी से उतरी 13 की मौत 98 घायल मेक्सिको के ओअक्साका राज्य में एक ट्रेन पटरी से उतरकर पलट गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 98 घायल हो गए। हादसा चिवेला और निजांडा के बीच एक मोड़ पर हुआ। ट्रेन में कुल 250 लोग सवार थे। यह रेलमार्ग मैक्सिको की खाड़ी और प्रशांत महासागर को जोड़ता है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने गंभीर रूप से घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों की मदद के निर्देश दिए हैं। यूक्रेन युद्ध पर समझौते के करीब ट्रम्प और जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर वे राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ समझौते के काफी करीब हैं। फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे बैठक हुई। डोनबास क्षेत्र का भविष्य अब भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है। ट्रम्प ने कहा कि सुरक्षा गारंटी पर 95 प्रतिशत सहमति बन चुकी है और यूरोपीय देश इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। घाना में ‘प्रलय’ की भविष्यवाणी करने वाला युवक चर्चा में अफ्रीकी देश घाना में एबो नोआ नाम का एक युवक खुद को भगवान का भेजा पैगंबर बता रहा है। उसने दावा किया था कि 25 दिसंबर से दुनिया में भयानक बाढ़ आएगी लेकिन अब कह रहा है कि उसकी प्रार्थना से ईश्वर ने समय बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर ‘एबो जीसस’ के नाम से मशहूर इस युवक के हजारों फॉलोअर्स हैं और उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।