Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Dec-2025

शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 29 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरकर 84850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 50 अंक फिसलकर 26000 के आसपास है। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर और निफ्टी के 50 में से 31 शेयर गिरावट में हैं। ऑटो आईटी फार्मा और रियल्टी सेक्टर में दबाव है जबकि केवल मेटल सेक्टर में तेजी दर्ज की गई है। 2026 से पहले निवेशकों के लिए जरूरी सबक: पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों के पोर्टफोलियो का एसेट एलोकेशन बिगड़ सकता है। 2025 में इंडेक्स भले ही बढ़े हों लेकिन करीब 3800 प्रमुख शेयरों में से 75 फीसदी साल के अंत में नुकसान में रहे। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में जोखिम कम करने और बेहतर रिटर्न के लिए निवेशकों को पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग पर जरूर ध्यान देना चाहिए। ग्रामीण रोजगार कानून से राज्यों को 17 हजार करोड़ का फायदा ग्रामीण इलाकों में रोजगार सुनिश्चित करने के लिए लाए गए नए कानून ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन’ से राज्यों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फंडिंग पैटर्न में बदलाव के बावजूद राज्यों को सामूहिक रूप से करीब 17000 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ मिल सकता है। अडाणी ग्रुप का बड़ा निवेश प्लान जेप्टो लाएगी 11 हजार करोड़ का IPO अडाणी ग्रुप ने अगले साल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। इस निवेश से कंपनी मानवरहित और ऑटोनॉमस सिस्टम्स तथा एडवांस्ड गाइडेड हथियारों के निर्माण पर फोकस करेगी। वहीं क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो ने 11 हजार करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट दस्तावेज जमा कर दिए हैं। कोल इंडिया की सहायक कंपनियों के IPO पर PMO का निर्देश सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोयला मंत्रालय को अहम निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएमओ ने कोल इंडिया लिमिटेड की सभी सहायक कंपनियों को साल 2030 तक सूचीबद्ध करने को कहा है। इससे कंपनी के संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और उसकी संपत्तियों का बेहतर मूल्यांकन हो सकेगा।