नए साल पर आस्था का सैलाब धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रिकॉर्ड भीड़ नए साल की दस्तक के साथ ही मध्यप्रदेश के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आस्था और उत्साह चरम पर है। उज्जैन के महाकाल लोक इंदौर के खजराना गणेश काल भैरव मंदिर और मैहर माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अनुमान है कि अकेले महाकाल मंदिर में 10 से 12 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। होटल बुकिंग तेज़ी से फुल हो रही है और प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पर्यटन स्थलों कान्हा बांधवगढ़ और खजुराहो में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। हाथियों की ऐतिहासिक वापसी अब प्रवासी नहीं स्थायी निवासी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी अब स्थायी हो चुकी है। 100 साल बाद मध्यप्रदेश के जंगलों में हाथियों की वापसी को वन्यजीव संरक्षण की बड़ी सफलता माना जा रहा है। स्टेटस ऑफ एलीफेंट इन इंडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस समय 97 जंगली हाथी मौजूद हैं जिनमें से अकेले बांधवगढ़ में करीब 50 हाथी हैं। 2017-18 में छत्तीसगढ़ से आए झुंड यहीं बस गए और अब इन्हें स्थानीय निवासी माना जा रहा है। दर्दनाक हादसा पतंग उतारते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बच्चा इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 9 साल का बच्चा बिजली के पोल से पतंग उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। 70 प्रतिशत झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्थानीय लोग बच्चे को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। भोपाल में अनोखी डकैती कुत्तों को खाना खिलाकर दिया वारदात को अंजाम भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित सूरज नगर कॉलोनी में डकैतों ने अलग तरीके से डकैती को अंजाम दिया। सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के घर पहले कुत्तों को मीट खिलाया गया फिर दीवार और गेट फांदकर 8 नकाबपोश बदमाश घर में घुसे। बदमाश 18 लाख नकद और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना 25-26 दिसंबर की दरम्यानी रात की है जब परिवार घर पर मौजूद नहीं था। कचरे के ढेर से मिला नवजात का शव पुलिस जांच में जुटी इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में कचरे के ढेर से एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के आसपास कुत्ते घूमते देख स्थानीय महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार नवजात करीब 7 माह का था। इलाके में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मां और दो मासूम बेटों की संदिग्ध मौत हत्या की आशंका सागर जिले के रहली क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बेटों के शव घर में मिले। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि घरेलू विवाद और प्रताड़ना के चलते तीनों की जान गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है। एमपी में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जनजीवन प्रभावित हिमालय में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्यप्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है। मंदसौर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। कई जिलों में शीतलहर और घना कोहरा छाया हुआ है जिससे ट्रेनें 4 से 5 घंटे तक लेट हो रही हैं। मौसम विभाग ने भोपाल शाजापुर सीहोर और राजगढ़ में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।