Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Dec-2025

4 साल के फतेह गायकवाड़ ने नाम 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का कीर्तिमान जबलपुर के महज 4 साल के फतेह गायकवाड़ ने अपनी असाधारण पिक्चर मेमोरी के दम पर 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज कराकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर फतेह को सम्मान मिला है। फतेह 35 से अधिक पशु-पक्षियों और 49 से ज्यादा देवी-देवताओं के नाम मिनटों में पहचान लेता है। दैनिक भास्कर ने ऑन कैमरा उसकी प्रतिभा को रिकॉर्ड किया जहां उसने किड्स स्कूल में पढ़ते हुए 30 से अधिक पक्षियों और तस्वीरों को झट से पहचान लिया। पपौंध क्षेत्र में हाथी का आतंक चार गांवों में तोड़फोड़ पपौंध क्षेत्र में एक हाथी ने चार गांवों में जमकर उत्पात मचाया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथी ने पांच से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया और अनाज भी खा गया। छतवा गांव में राजेश यादव और प्रेमवती साहू के घरों को भारी क्षति हुई है। गजर छतवा खैरा और तीखवा गांव प्रभावित हुए हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी की निगरानी कर रही है जबकि ग्रामीण मशाल जलाकर उसे भगाने का प्रयास करते रहे। भोपाल अयोध्या बायपास 10 लेन परियोजना पर NGT की रोक भोपाल के अयोध्या बायपास को 10 लेन में बदलने के लिए 7871 पेड़ों की कटाई पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने रोक लगा दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी। पर्यावरणविदों का कहना है कि 40 से 80 साल पुराने पेड़ों को काटना पर्यावरण के लिए घातक होगा। भले ही 81 हजार पौधे लगाने का दावा किया जा रहा हो लेकिन उन्हें पेड़ बनने में वर्षों लगेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 की बजाय 6 लेन सड़क बनाने की मांग तेज हो गई है। डिजिटल अरेस्ट का खौफ: बुजुर्ग दंपती ठगी से बाल-बाल बचे विकासनगर क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड बुजुर्ग दंपती को साइबर ठगों ने 15 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। खुद को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बताने वाले ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में जेल भेजने की धमकी दी। डर के चलते दंपती 60 लाख रुपए ट्रांसफर करने वाले थे लेकिन इंदौर में रहने वाली बेटी की सतर्कता और नीमच साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से ठगी आखिरी समय पर रुक गई। सनसनीखेज हत्या किराएदार ने मकान मालिक को उतारा मौत के घाट धार जिले के पीथमपुर सेक्टर-1 थाना क्षेत्र में किराएदार ने मकान मालिक की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। विवाद के बाद आरोपी ने युवक को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मृतक अक्षय (23) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। वारदात को मृतक के छोटे भाई ने अपनी आंखों से देखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का असर जारी है। कई शहरों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर गया है। 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा जबकि पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर इंदौर भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहर भी ठंड की चपेट में हैं। कोहरे के कारण दिल्ली से भोपाल उज्जैन और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं पंजाब मेल दो घंटे से अधिक लेट रही।