Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Dec-2025

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराने के बदले मांग रहा था 10000 रुपए लोकायुक्त ने पकड़ा छिंदवाड़ा से शुरू होगी इंदिरा ज्योति यात्रा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण को और सुलभ बनाएं बैंक- सांसद बंटी साहू बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु बनाई 35 दिन की कार्ययोजना बुजुर्गा के एटीएम बदलकर करता था धोखाधड़ी देहात पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जबलपुर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने अमरवाड़ा विकासखंड में पदस्थ ब्लॉक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र जैन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । आरोपी द्वारा यूनिक पब्लिक स्कूल से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन शिकायत को बंद कराने के बदले पैसों की मांग की जा रही थी शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की योजना बनाकर कार्रवाई की।मंगलवार शाम चक्कर रोड स्थित आईसीएच के पास आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा गया। देश की पहली प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 109 वां जयंती समारोह राष्ट्रव्यापी रूप में कांग्रेस मनाएगी। इस दौरान इंदिरा ज्योति यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो मध्यप्रदेश से शुरू होकर छत्तीसगढ़ और राजस्थान जाएगी। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा में बताया कि इसका शुभारंभ छिंदवाड़ा से होगा। गांधी गंज से यह यात्रा अगले महीने 6 जनवरी को शुरू होगी। ध्यान रहे महात्मा गांधी ने 6 जनवरी 1921 को असहयोग आंदोलन का शंखनाद इसी स्थान से किया था। यहां से अब भास्कर राव रोकड़े के नेतृत्व में इंदिरा ज्योति यात्रा शुरू होगी जो सिवनी बालाघाट व नरसिंहपुर होते हुए सम्पूर्ण मप्र के जिलों तक पहुंचेगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ होते हुए इंदिरा ज्योति यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी वही एआईसीसी के सचिव चंदन यादव ने मंगलवार को राजीव कांग्रेस भवन में विशेषबैठक लेते हुए कांग्रेस और अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। उन्होंनें पार्टी की मजबूती के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के आधार पांच क है। कहानी यानि विचारधारा कार्यालय कार्यकर्ता कार्यशाला और कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तरीय बैंकर्स समिति और जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। कलेक्टर हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद बंटी विवेक साहू और जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके साथ साथ अग्रणी जिला प्रबंधक अजय दुआ के अलावा सभी बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। सांसद ने बैंक अधिकारियों को वार्षिक लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिले में शिक्षा ऋण को सरल एवं सुलभ बनाए जाने पर विशेष जोर देने कहा। छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक छिंदवाड़ा में आयोजित की गई। बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक परिणामों को सुदृढ़ एवं उत्कृष्ट बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने लक्ष्य आधारित अध्ययन नियमित अभ्यास और विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए संभागीय उप संचालक श्री डी.के. खरे ने 35 दिवसीय कार्ययोजना तैयार कर उसे प्रत्येक विद्यालय में प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। देहात थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एटीएम बदल कर रिटायर्ड कर्मी से धोखाधड़ी करने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर ठग को पकड़ा है। जो एटीएम की रैकी कर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने इसके कब्जे से १८ हजार रूपए से अधिक की राशि बरामद की है। मामले में देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि परासिया रोड संजू ढाबा के पीछे रहने वाले हरिशंकर साहू बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। पांच नवंबर २०२५ की शाम परासिया रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे इसी दौरान एक युवक द्वारा धोखे से उनका एटीएम बदल लिया और उससे २४ हजार दो सौ रूपए निकाल लिए थे। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी हनीफ खान द्वारा पैसे निकालने की बात सामने आई। लंबित भुगतानों से परेशान शिक्षक कलेक्टर को सौपा ज्ञापन हर्रई ब्लॉक के शिक्षकों ने अपनी विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौपा है उन्होंने पिछले पाँच वर्षों से सेवा पुस्तिका के संधारण एवं सत्यापन न होने की स्थिति बताई है। शिक्षकों ने सातवें वेतनमान की किस्त तथा डीए एरियर का भुगतान लंबित होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपे गए लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विद्युत पेंशनर्स ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन छिन्दवाड़ा में विद्युत मंडल पेंशनर्स समाज ने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर प्रशासन को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।पेंशनर्स ने पेंशन विसंगतियों एरियर भुगतान और महंगाई राहत से जुड़ी दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया।ज्ञापन में बताया गया कि लंबे समय से लंबित मांगों पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।पेंशनर्स ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। एक साथ जन्में चारों बच्चों की मौत कोयलांचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था और एक साथ चार बच्चों के जन्म के बाद परिवार में जहां खुशियों का माहौल था वहीं चारों बच्चों की मौत के बाद अब परिवार में मातम पसर गया है। चिकित्सकों के लाख प्रयास के बाद भी बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी