Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-Dec-2025

कंस्ट्रक्शन कंपनी में जीएसटी का छापा कर चोरी की आशंका पानी की समस्या से जूझ रहे विद्यालय के बच्चे अभिभावकों ने लगाई गुहार संदिग्ध अवस्था में मिला नर तेंदुए का शव जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की टीम ने बालाघाट मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत आंवलाझरी में स्थित मेसर्स चंद्रकांता वैद्य कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापामार कार्रवाई की। कर चोरी की आशंका के चलते अधिकारियों ने कंपनी से जुड़े जीएसटी दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल की जो दो दिनों तक चली। यह कार्रवाई जिले में एक सप्ताह के भीतर जीएसटी टीम की दूसरी बड़ी जांच है। इससे पहले नेशनल हाईवे का कार्य कर रही एक ठेका कंपनी पर छापा मारकर लगभग 89 लाख रुपये का सरेंडर कराया गया था जानकारी के अनुसार 12 सदस्यीय जीएसटी टीम सोमवार को बालाघाट पहुंची और उसी दिन कार्रवाई शुरू की गई। राज्य कर अधिकारी विवेक सिंह बघेल ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर याचना पाठक के निर्देशन में यह जांच की गई है। कंपनी द्वारा सबमिट किए गए डेटा में मिसमैच पाए गए हैं जिनकी आगे जबलपुर में विस्तृत जांच की जाएगी। बैहर क्षेत्र के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बैहर में पेयजल की समस्याओं को लेकर बच्चों के अभिभावकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पानी की समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि आवासीय विद्यालय में करीब पांच सौ बच्चे अध्ययन करते है। लेकिन यहां पानी की काफी समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी पानी की समस्या को शासन-प्रशासन को अवगत कराया है। लेकिन अब तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे आज हम सभी अभिभावक भी कलेक्टर से पेयजल की समस्या का शीघ्र निराकरण कराने गुहार लगाने पहुंचे है। उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में उस समय सनसनी फैल गई जब संदिग्ध अवस्था में एक नर तेंदुए का शव मिलने की सूचना बांस कटाई का कार्य कर रहे मजदूरों ने जंगल के भीतर तेंदुए का शव देखा जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी को दी गई सूचना मिलते ही उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वन अमले की टीम दौनी से लगे जंगल कक्ष क्रमांक 1284 में मौके स्थल पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। प्रथम दृष्टया तेंदुए की मौत को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैंवन विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देशन पर डॉग स्कॉट की टीम बुलाया गयाहालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है। बांग्लादेश में पिछलों दिनों भडक़ी हिंसा में कारखाना में काम करने वाले दीपूदास नामक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर दी और उसके शव को एक पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई। इस जघन्य घटना के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने कालीपुतली चौक में एकजुट होकर बांग्लादेश का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की। बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर विहिप व बजरंग दल ने आक्रोश जताते हुये कहा कि भारत सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर हिन्दुओं की सुरक्षा करें व हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर तत्काल रोक लगाया जाए। बैहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत धीरी के अंतर्गत मुख्य मार्ग कोयलीखापा नयाटोला से घुरसीबेहरा से सेमरखेरो से मुरेण्डा सडक़ पूरी तरह जर्जर हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत धीरी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत पक्की सडक़ स्वीकृत कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ पूरी तरह जर्जर होने से स्कूली बच्चों को आवागमन में व गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिये अस्पताल ले जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सडक़ का सर्वे होने के बाद भी अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों में बैगा जनजाति के लोग निवास करते है। सरकार बैगा जनजाति को समुचित सुविधाएं देने की बात करती है वहीं हम सडक़ व स्कूल भवन आंगनबाड़ी भवन सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे है। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अधिकारी/कर्मचारी पेंशनर्स संगठन ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर एमपीईबी कार्यालय से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन के प्रांतीय महासचिव आई.डी. पटले ने बताया कि विद्युत मंडल के निजीकरण की प्रक्रिया चल रही है जिससे पेंशन की गारंटी पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि पेंशन समय पर नहीं मिल रही है कई बार 10-10 माह का एरियर गायब हो जाता है और भुगतान में तीन से चार माह की देरी होती है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित महंगाई राहत का लाभ भी पेंशनर्स को नहीं मिल पा रहा है। संगठन ने 3 प्रतिशत महंगाई राहत राशि तत्काल प्रदान करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।