Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-Dec-2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आगामी क्रिसमस व नववर्ष के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में सभी थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। एसएसपी ने पर्यटकों की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने व्यापक स्तर पर सत्यापन एवं आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व PIT NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई तथा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जब्ती के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अवैध अतिक्रमण हटाने और वांछित/फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं संपत्ति कुर्की के लिए प्रभावी अभियान चलाने के आदेश दिए गए। उत्तराखंड में रिवर्स पलायन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सकारात्मक असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में लोग आजीविका और बेहतर जीवन की संभावनाओं के चलते पुनः अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का पलायन आयोग प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है और रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से युवाओं और प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है जिससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में बड़ी संख्या में होमस्टे शुरू हुए हैं जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है और पर्यटन को भी नया आयाम मिला है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी पंचायतों का आयोजन करेगी झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती का बिजली कटौती को लेकर गुस्सा देखने को मिला। ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों के परिसरों की बिजली लाइन खुद खंभे पर चढ़कर काट दी। इस दौरान विधायक लाइनमैन के रूप में पीछे प्लास लगाए नजर आए। बताया गया कि देहात क्षेत्रों में सुबह-सुबह बार-बार बिजली गुल होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसे लेकर विधायक वीरेंद्र जाती ने पूर्व में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर व्यवस्था सुधारने के लिए तीन दिन का समय दिया था। तय समय सीमा पूरी होने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ। समय सीमा समाप्त होने के बाद विधायक ने विरोध स्वरूप यह कदम उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो जेई एसडीओ समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की बिजली लाइन भी काटी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अब भगवदगीता के श्लोको का अध्यनन करवाया जायेगा जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों कों अध्यात्म से जोड़ने का है साथ ही यह माना जा रहा है कि इससे न केवल छात्रों के आचरण में सुधार होगा बल्कि धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से भी उपयोगीता साबित होगी वही राजयसभा सांसद नरेश बंसल ने भी इस विषय की प्रसंशा की है उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ी संस्कारित हो इसके लिए यह एक अच्छी पहल भी है और विश्व के लगभग सभी देश अपनी अपनी भाषाओं में श्रीमदभगवद् गीता का अध्यनन कर रहे है बंसल ने कहा की भगवद् गीता का अध्यनन निश्चित ही चरित्रनिर्माण के लिये आवश्यक हैं। उत्तराखंड में इस बार मानसून सीजन के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी उसी के आधार पर यह अनुमान लगाया गया था कि सर्दियों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी लेकिन दिसंबर का आड़े से ज्यादा महीना बीतने के बावजूद न तो औली सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है और न ही बारिश l पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाला एकमात्र आउटडोर स्कीइंग स्लोप औली है। इसी वजह से उत्तराखंड को नेशनल विंटर गेम्स की मेज़बानी मिली है l उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन अब तक औली में 35 नेशनल विंटर गेम्स और वर्ष 2011 में साउथ एशियन विंटर गेम्स का सफल आयोजन कर चुका है l औली आइस स्लोप को वर्ष 2010 में FIS यानी इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन से मान्यता मिली थी जो वर्ष 2029 तक वैध है l देश में आउटडोर स्कीइंग के लिए सिर्फ तीन ही स्थान हैं—उत्तराखंड का औली हिमाचल का मनाली और जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग इनमें औली को सबसे बेहतर माना जाता है..... उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आरोप लगाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग कर उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने खिलाफ बनाए गए कथित एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित वीडियो को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए आज वह देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने पहुंचे और सी ओ अनुज और sho संजीत कुमार से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। हरीश रावत ने कहा है कि उन्हें एक सुनियोजित साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और अब उन्हें एक वीडियो में पाकिस्तानी जासूस के रूप में चित्रित किया गया है जो न केवल आपराधिक कृत्य है बल्कि लोकतंत्र और कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती है। सरोवर नगरी नैनीताल विंटर कार्निवाल में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय विधायक सरिया आर्य तथा अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने हरी झंडी दिखा कर कार्निवाल झांकी का शुभारंभ किया। कार्निवाल झांकी में तल्लीताल डांठ से प्रारंभ होकर माल रोड होते हुए फ्लैट्स मैदान मल्लीताल में समाप्त हुई। नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत आयोजित झांकी में कला एवं संस्कृति का एक अनूठा और मनमोहक संगम देखने को मिला। देश–विदेश से आए पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने इस रंगारंग आयोजन का भरपूर आनंद लिया।