Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Dec-2025

कलेक्टर ने जबलपुर में किया प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग फेसबुक लाइव पर किसानों से हुआ सीधा संवाद निगम खजाने में एक दिन में आए 21 करोड़ से अधिक कमिश्नर बोले ये सभी का संयुक्त प्रयास लाखों की साइबर ठगी: माढ़ोताल थाने में दो लार्डगंज में एक एफआईआर दर्ज फेसबुक लाइव के माध्यम से किसानों से सीधे संवाद करने के जबलपुर जिले में किये गये अनूठे प्रयोग को अच्छी कामयाबी मिली। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की पहल पर ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली को लेकर हुये संवाद के इस कार्यक्रम में किसानों ने खुलकर अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। प्रदेश में अपनी तरह के संभवत: इस पहले प्रयोग में किसानों ने ई-टोकन से उर्वरक प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयां बताई और उनका समाधान भी पाया। फेसबुक लाइव के दौरान कई किसानों ने राज्य शासन द्वारा जबलपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की उर्वरक वितरण प्रणाली की इस व्यवस्था को पारदर्शी बताया और न केवल इसके सराहना की बल्कि इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का सुझाव भी दिया। स्पीड पोस्ट हब में जबलपुर को किया गया डाउनग्रेड प्रदेश के राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट हबस् में ग्वालियर सबसे छोटा फिर भी उसे डाउनग्रेड नहीं किया उल्टे सबसे पुराना तथा बड़ा हब-जबलपुर को ही डाउनग्रेड कर निचले श्रेणी में डाल दिया गया है। यह जबलपुर के साथ धोखा तथा अन्याय है। जबलपुर को राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट हब से डाउनग्रेड करने से यहाँ से निकली स्पीड पोस्ट की डाक अपने गंतव्य पर नार्मल डाक पहुँचने के समान समय-6 दिनों में पहुँचेगी फिर भी उपभोक्ताओं से स्पीड पोस्ट का ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है। यह उपभोक्ताओं के साथ धोखा है तथा उपभोक्ता संरक्षण कानून का उल्लंघन है। इस अन्याय के खिलाफ नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच भारतीय वरिष्ठ नागरिक संघ सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन महिला समिति मानव अधिकार क्रांति संगठन तथा पेंशनर्स समाज ने सोमवार को घण्टाघर के पास प्रदर्शन कर एक ज्ञापन केन्द्रीय संचार मंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा। नगर निगम महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार की परीणोन्मुखी कार्यशैली की वजह से साल की अंतिम लोक अदालत में एक दिन में बकाया करों की 21 करोड़ 33 लाख की राशी नगर निगम के खजाने में आई. यह निगम के इतिहास का एक कीर्तीमान है. इसको लेकर निगमायुक्त ने कहा कि यह सभी के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाया है। लाखो की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है। जिसमें से दो माढ़ोताल एक लार्डगंज थाने में हुई है। दो मामले मेें मोबाइल हैक करने के साथ एएपीके फाइल डाउनलोड कराते हुए खातों से रकम उड़ाई है तो एक मामले में साइबर ठग नेे परिचित बनकर चपत लगाई गई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक अशोक कुमार केवट पिता स्व. रामचन्द्र केवट निवासी रानीताल को साइबर ठग ने एपीके फाइल डाउनलोड करवाई। जिसके बाद खाते से एक लाख दस हजार रूपए निकाल लिए। जिस पर लार्डगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इसके अलावा माढ़ोताल दीक्षित कॉलोनी निवासी आशीष ताम्रकार के फोन को हैक कर ठग ने एक लाख 65 हजार रुपए निकाल लिए। इसके अलावा ग्रीन सिटी निवासी आरती साहूको साइबर ठग नेे फोन किया। ठग ने स्वयं को महिला का परिचित बताया। बातों में उलझाने के साथ उसने 1 लाख 52 हजार 800 रुपए की चपत लगा दी। धान उपार्जन व्‍यवस्‍था से बिचौलियो और व्‍यापारियों को दूर रखने कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार की जा रही कार्यवही के तहत जिले की पाटन तहसील में गत दिवस दो अलग-अलग स्‍थानों में की गई कार्रवाई में अवैध रूप से संग्रहित 3 हजार 440 क्विंटल धान को जब्‍त किया गया है। समिति माथुर को पाथेय साहित्य कला अकादमी जबलपुर द्वारा गायत्री स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। एक प्रेसवार्ता में अकादमी ने यह जानकारी दी।