एंटरटेनमेंट बर्थडे से पहले सलमान खान ने दिखाया फिटनेस का जलवा बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान 27 दिसंबर को 60 साल के होने जा रहे हैं लेकिन उम्र को मात देती उनकी फिटनेस एक बार फिर चर्चा में है। बर्थडे से ठीक पहले सलमान ने सोशल मीडिया पर जिम की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे ब्लैक बनियान और ब्लू शॉर्ट्स में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा— “काश मैं 60 की उम्र में भी ऐसा ही दिखूं! बस 6 दिन बचे हैं।” फैंस ने इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया और कहा कि सलमान “पुरानी शराब की तरह और भी निखरते जा रहे हैं।” बॉलीवुड वैद्यनाथ धाम पहुंचीं कंगना रनौत ज्योतिर्लिंग दर्शन की तस्वीरें वायरल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा पर हैं। सोमवार को उन्होंने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की। कंगना ने रुद्राभिषेक और शिव मंत्रों के जाप के साथ सभी धार्मिक रस्मों का पालन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यह उनका 9वां ज्योतिर्लिंग दर्शन है और दिसंबर खत्म होने से पहले वह सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फिल्मी दुनिया अहान पांडे के लिए अनीत पड्डा की इमोशनल बर्थडे पोस्ट ‘सैयारा’ फेम एक्टर अहान पांडे आज 28 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और को-स्टार अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। अनीत ने अहान के बचपन से लेकर फिल्म सेट तक की तस्वीरें साझा करते हुए उनके व्यक्तित्व संवेदनशीलता और रचनात्मक सोच की जमकर तारीफ की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अहान को देखकर दुनिया ठहर जाती है और वह हमेशा से एक स्टार रहे हैं। यह पोस्ट फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही है। सेलेब लाइफ शादी के बाद पहली बार साथ दिखे सामंथा और राज निदिमोरू पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू हैदराबाद इवेंट में हुई धक्का-मुक्की के बाद सोमवार को मुंबई लौटीं। एयरपोर्ट पर उन्हें पिक करने उनके पति राज निदिमोरू खुद पहुंचे। शादी के बाद यह कपल की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी जिसमें सामंथा शर्माती और मुस्कुराती नजर आईं। सामंथा कैजुअल लुक में थीं जबकि राज उन्हें खुद ड्राइव कर घर ले जाते दिखे। इससे पहले हैदराबाद में एक साड़ी शोरूम ओपनिंग के दौरान भारी भीड़ के कारण सामंथा भीड़ में फंस गई थीं। सिनेमा अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने सोमवार को एक टीजर वीडियो जारी कर बताया कि फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर में अजय देवगन का दमदार डायलॉग है— “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।” इस तारीख का फिल्म की कहानी से खास कनेक्शन बताया जा रहा है। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू श्रिया सरन रजत कपूर इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी नजर आएंगे।