Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-Dec-2025

2000 साल पुरानी तकनीक से बना जहाज ओमान के लिए रवाना अजंता की गुफाओं में मिले प्राचीन चित्रों के आधार पर तैयार किया गया पारंपरिक जहाज **INSV कौंडिन्य** दिसंबर के अंत में गुजरात के पोरबंदर से ओमान के लिए रवाना होगा। लकड़ी के तख्तों से बने इस जहाज को नारियल की रस्सियों से सिला गया है जिसमें कहीं भी कीलों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जहाज में न इंजन है और न ही GPS। चौकोर सूती पाल और पैडल के सहारे यह पूरी तरह हवा की दिशा पर निर्भर रहेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यूक्रेन की कैद से भारतीय छात्र का वीडियो यूक्रेनी सेना की कैद में मौजूद गुजरात के छात्र साहिल मोहम्मद हुसैन का वीडियो सामने आया है जिसमें उसने भारतीय युवाओं से रूसी सेना में शामिल न होने की अपील की है। साहिल ने आरोप लगाया कि रूस में उसे झूठे ड्रग्स केस में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया और जबरन सेना में भर्ती कराया गया। यूक्रेनी बलों ने यह वीडियो उसकी मां को भेजा है। बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए मां ने दिल्ली की अदालत में याचिका दायर की है जिसकी अगली सुनवाई फरवरी में होगी। एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट **AI-887** को टेक-ऑफ के करीब 40 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दाहिने इंजन का ऑयल प्रेशर जीरो हो जाने के कारण विमान को दिल्ली एयरपोर्ट लौटाया गया। विमान में करीब 335 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को दूसरे विमान से मुंबई भेजने की व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार दो इंजन वाले विमान एक इंजन से भी सुरक्षित लैंड कर सकते हैं। लिव-इन रिलेशनशिप पर मोहन भागवत की टिप्पणी RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होते। उन्होंने कहा कि परिवार और विवाह सिर्फ शारीरिक संतुष्टि नहीं बल्कि समाज की मूल इकाई हैं। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा कि बच्चों की संख्या या शादी की उम्र का कोई तय फॉर्मूला नहीं है लेकिन शोध के अनुसार तीन बच्चे आदर्श हो सकते हैं और शादी 19 से 25 साल की उम्र के बीच हो सकती है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। भारत से सैन्य संघर्ष पर पाक सेना प्रमुख का बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने मई में भारत के साथ हुए सैन्य संघर्ष में अल्लाह की मदद मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से हालात पूरी तरह बिगड़ने से बच गए। यह बयान 10 दिसंबर को इस्लामाबाद में हुई नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस का है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। एपस्टीन फाइल्स: ट्रम्प की फोटो दोबारा जारी अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में शामिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प की फोटो दोबारा जारी कर दी है। विभाग ने स्पष्ट किया कि तस्वीर में किसी पीड़ित की पहचान उजागर नहीं होती। पहले एहतियात के तौर पर यह फोटो समेत 16 फाइलें हटाई गई थीं जिन्हें जांच के बाद फिर से वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। बांग्लादेश हाई-कमीशन प्रदर्शन पर भारत–बांग्लादेश में बयानबाजी नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई-कमीशन के बाहर हुए प्रदर्शन को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद बढ़ गया है। भारत ने कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और इसमें केवल 20–25 लोग शामिल थे जिससे किसी तरह का सुरक्षा खतरा नहीं था। वहीं बांग्लादेश ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि स्थिति कहीं अधिक गंभीर थी। एपस्टीन सेक्स स्कैंडल: 3 लाख दस्तावेज सार्वजनिक अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े करीब तीन लाख दस्तावेज जारी किए हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पॉप स्टार माइकल जैक्सन और अभिनेता क्रिस टकर की तस्वीरें शामिल हैं। हालांकि अब तक किसी भी भारतीय के एपस्टीन आइलैंड जाने के सबूत सामने नहीं आए हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल डेटा ट्रैकिंग के जरिए 200 लोगों की आवाजाही की पहचान की गई थी।