शेयर बाजार में दमदार शुरुआत हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 85300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ 26100 पर पहुंच गया है। आज के कारोबार में मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। इसके अलावा बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी मजबूती दर्ज की गई। लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा होगी महंगी भारतीय रेलवे ने आम रेल यात्रियों को झटका देते हुए लंबी दूरी की यात्रा के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नया किराया 26 दिसंबर 2025 से लागू होगा। 215 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे। यह फैसला रेलवे की लागत और परिचालन खर्च को देखते हुए लिया गया है। टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ा उछाल मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 6 की कुल वैल्यू इस हफ्ते 75258 करोड़ रुपए बढ़ी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) इस दौरान टॉप गेनर रही जिसका मार्केट कैप 22595 करोड़ रुपए बढ़कर 11.88 लाख करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस ने भी 16972 करोड़ रुपए जोड़े और इसका वैल्यूएशन 6.81 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं SBI की वैल्यू 15923 करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज की 12315 करोड़ रुपए बढ़ी है। फरवरी में ब्याज दर कटौती की उम्मीद भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में होने वाली मौद्रिक नीति बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक RBI 0.25% की कटौती कर रेपो रेट को 5% तक ला सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नरम मौद्रिक रुख को देखते हुए फरवरी या अप्रैल 2026 में अंतिम 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना बनी हुई है। मस्क की संपत्ति ने रचे नए रिकॉर्ड इलॉन मस्क की संपत्ति न सिर्फ कई देशों की GDP से आगे निकल गई है बल्कि यह दुनिया के अन्य दिग्गज टेक अरबपतियों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा हो गई है। मस्क की वेल्थ उनके बाद आने वाले टॉप टेक बिलियनेयर्स—लैरी पेज लैरी एलिसन और जेफ बेजोस—की संयुक्त संपत्ति से अधिक है। फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार फिलहाल मस्क की नेटवर्थ करीब 649 बिलियन डॉलर दर्ज की गई है जो भारत के टॉप 40 अमीरों की कुल संपत्ति के बराबर मानी जा रही है।