Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Dec-2025

भोपाल मेट्रो शुरू सुभाष नगर से एम्स तक चलेगी राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किमी रूट पर सफर किया । इस ऐतिहासिक यात्रा में 30 स्कूली बच्चे भी शामिल रहे । करीब सात साल बाद भोपाल का मेट्रो सपना साकार हुआ। पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में पेमेंट को लेकर बवाल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा गांव में MP के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। 1.15 करोड़ रुपए में टेंट-डोम लगाने की डील हुई थी लेकिन समिति ने 25-30 लाख रुपए ही दिए। आयोजन समिति और टेंट हाउस संचालक के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया। टेंट संचालक ने पंडाल उखाड़ने की कोशिश की। एएसपी पद्मश्री हेम प्रकाश नायक ने कहा कि कथा शुरू होने के बाद किसी भी हालत में टेंट नहीं हटाया जाएगा। टेंट हटाने से भगदड़ जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है। दोनों पक्षों को समझाइश भी दी। कथा अब जारी है। अटल जयंती पर इंदौर में ‘शून्य से शतक’ समारोह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर 21 दिसंबर को इंदौर में ‘शून्य से शतक’ कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे सतना जिला अस्पताल के मरीज वार्ड में चूहे सतना-मैहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल की एसएनसीयू में चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियो सामने आया है। दो दिन पुराने वीडियो में चूहा मुंह में मंगोड़ी लेकर कंप्यूटर और राउटर के पास भागता दिखा। यह यूनिट गंभीर नवजातों के लिए है। पहले इंदौर और जबलपुर अस्पतालों में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। विदेशी पर्यटकों ने बैलगाड़ी से किया खजुराहो भ्रमण विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में स्विट्जरलैंड से आए विदेशी पर्यटकों ने आधुनिक वाहनों के बजाय पारंपरिक बैलगाड़ी से भ्रमण किया। मिचेल मोरेल और रमौना ने परिवार संग खजुराहो व आसपास के गांवों की संस्कृति देखी। उन्होंने खेत कच्चे रास्ते और ग्रामीण बस्तियां नजदीक से देखीं ग्रामीणों से बातचीत की और तस्वीरें व वीडियो भी बनाए। जेल में ही रहेगी सोनम तीसरी बार जमानत अर्जी खारिज इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड एक बार फिर गरमा गया है। राजा की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका कोर्ट ने तीसरा बार खारिज कर दी है।राजा के भाई विपिन ने इस बात की पुष्टि की है कि सोनम की जमानत याचिका तीसरी बार खारिज हो चुकी है। इसके पहले भी दो बार सोनम की जमानत याचिका लगी थी। खंडवा जामा मस्जिद में हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत खंडवा की हरिगंज स्थित जामा मस्जिद में गुरुवार रात इशा की नमाज से पहले मस्जिद कमेटी सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार (56) को वजु करते समय हार्ट अटैक आया। वे सीढ़ियों पर बैठे थे तभी गिर पड़े और कुछ सेकंड में मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई दो दिन बाद वीडियो सामने आया। डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित किया दतिया में टीकाकरण के बाद मासूम की मौत: तीन बच्चियों की हालत गंभीर दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ककरुआ गांव में शुक्रवार शाम टीकाकरण के बाद डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई। वहीं तीन मासूम बच्चियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। टीकाकरण के बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने की बात कही गई है।