Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Dec-2025

सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक पलटा भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत संगठन है : श्याम टेलर शहीद के नाम पर लगे पत्थर को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा CCTV जांच की उठी मांग वाहन खराब होने के कारण जुआरियों को पैदल ले गई पुलिस जीवीआईटी व आईपीएस परतला ने हासिल की जीत दमुआ थाना अंतर्गत सारणी मार्ग पर झिरी घाटी में बाइक सवारों को बचाने के फेर में सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक के ऊपर बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार सहित आठ अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का दमुआ अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।भाजपा कार्यालय में आयोजित परिचय बैठक को संबोधित करते हुए श्याम टेलर ने संगठनात्मक समन्वय बूथ की भूमिका और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि भाजपा अंत्योदय के संकल्प के साथ अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। श्याम टेलर ने भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत राजनीतिक संगठन बताया। वही प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर ने एसआईआर को लेकर वार्ड क्रमांक 8 में बूथ सामिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि भाजपा के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं।पात्र मतदाताओं का नाम न छूटे और स्थानांतरित मतदाता सही बूथ से जुड़ें इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही। छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर के सामने शहीद मेजर अमित ठेंगे के निवास मार्ग पर लगी पत्थर पट्टी तोड़े जाने की घटना सामने आई है।देर शाम तक पट्टी सही हालत में थी लेकिन सुबह लोगों ने उसे टूटा हुआ पाया।घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है और उन्होंने इसे असामाजिक तत्वों की हरकत बताया है।लोगों ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर दोषियों की पहचान करने की मांग की है।साथ ही शहीद के सम्मान से जुड़े इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई गई है। शहर में उस समय अजीब स्थिति देखने को मिली जब जुआरियों को कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। वाहन खराब होने के बाद पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई। मजबूरी में पुलिस को पकड़े गए जुआरियों को पैदल ही कोर्ट तक ले जाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण यह स्थिति बनी।दरअसल शनिवार को कुंडीपुरा थाने की धरम टेकड़ी चौकी पुलिस जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए जुआरियों को लेकर कोर्ट जा रही थी तभी चारफाटक के पास वाहन में तकनीकी खराबी आ गई इसके कारण जुआरियों को पैदल कोर्ट तक ले जाना पड़ा यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। रॉयल कप लेदर बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के छटवे दिन दो मैच खेले गये। पहला मुकाबला जीवीआईटी क्लब एवं ब्लू टाइगर्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये ब्लू टाइगर्स क्लब ने 18.& ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाये । 108 रनों के लक्ष्य को जीवीआईटी क्लब ने 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मुकाबला स्पार्टन क्लब व आईपीएस परतला के मध्य खेला गया आईपीएस परतला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्टन क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सक। नगर के बालाजी पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव के चौथे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं उत्साहपूर्वक आयोजित की गईं।हाई जंप लॉन्ग जंप एवं 100 मीटर दौड़ में विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राइमरी विभाग में नन्हे बच्चों के लिए लड्डू दौड़ और जलेबी दौड़ आकर्षण का केंद्र रहीं।बच्चों ने लड्डू और जलेबी खाकर दौड़ लगाई जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या बी. अनुराधा नायडू द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। छिंदवाड़ा में लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में हाई स्कूल सागरपेसा में छात्राओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कानून की जानकारी दी गई।बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह को अपराध बताते हुए सजा और जुर्माने के प्रावधान समझाए गए। छिंदवाड़ा विकासखंड के सोमाढाना में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल संगोष्ठी आयोजित की गई।कार्यक्रम में विनोद तिवारी ने जल अपव्यय रोकने और भू-जल रिचार्ज के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने उपस्थित जनों को जल संरक्षण व जल संचय की शपथ दिलाई। इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा द्वारा सर्रा स्कूल में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वेटर एवं “मेरी किताब” का वितरण किया गया।क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में 78 बच्चों को स्वेटर और पुस्तकें दी गईं।अध्यक्ष ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत यह पांचवां स्कूल है जहां सामग्री वितरण किया गया।कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी कराटे शिविर समापन व पुरस्कार वितरण की जानकारी दी गई। छिंदवाड़ा में संत गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर रजक समाज द्वारा छोटा तालाब परिसर में श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।वक्ताओं ने उनके समाज सुधारक विचारों स्वच्छता शिक्षा और सामाजिक समानता पर किए गए कार्यों को याद किया।समाज के वरिष्ठजन युवा वर्ग एवं महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।