Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Dec-2025

मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन रतलाम में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की जांच कराने के बयान का लगातार विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी के नेतृत्व में आज भोपाल में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मंत्री विजय शाह के बंगले का घेराव करने जा रही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रेडक्रॉस चौराहे पर बैरिकेडिंग कर रोक लिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। सीएम बोले- लोकतंत्र को सफल बनाने अफसरों की बड़ी भूमिका भोपाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आईएएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया । इस आयोजन में प्रदेशभर से आईएएस अधिकारी पहुंचे हैं। आज से शुरू हुआ यह तीन दिवसीय आईएएस सर्विस मीट सभी अधिकारियों की सहभागिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता के हित में लिए गए निर्णयों का प्रभावी क्रियान्वयन आईएएस अधिकारी ही चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में करते हैं। अपने आप को दांव पर लगाकर कार्य करने की क्षमता अगर किसी में है तो वह आईएएस अफसरों में है। उन्होंने कहा कि राजशाही के दौर के बाद आजादी के समय यह आशंका थी कि लोकतंत्र सफल हो पाएगा या नहीं लेकिन आईएएस अधिकारियों ने लोकतंत्र को सफल बनाकर दिखाया है। दिग्विजय ने गडकरी से कहा-अधूरे हाईवे पर टोल वसूल रहे मध्य प्रदेश में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे (NH-46) के अधूरे निर्माण कार्य के बावजूद टोल वसूली जारी रहने का मुद्दा संसद तक पहुंच गया है। गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने यह मामला उठाते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जवाब मांगा और इसे जनता के साथ अन्याय बताया।सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे नितिन गडकरी को देश के सबसे प्रभावशाली और कुशल मंत्रियों में मानते हैं लेकिन अधूरी और खराब सड़कों पर टोल वसूली उचित नहीं है। मंत्री स्वयं बैतूल आकर सड़क की हालत देख चुके हैं और अधिकारियों को फटकार भी लगा चुके हैं फिर भी टोल बंद नहीं होना चिंताजनक है। महिला IAS बोलीं-जातिगत पहचान और जातिवादी होना जरूरी भोपाल में अजाक्स (AJAKS) के सम्मेलन से जुड़ा एक और विवाद सामने आया है। इस बार महिला आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सिंह का बयान चर्चा में है जिसमें उन्होंने जातिगत पहचान और जातिवादी सोच को “आज के समय की सबसे बड़ी मांग” बताया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अजाक्स के 23 नवंबर को भोपाल के अंबेडकर पार्क में हुए सम्मेलन से जुड़े इन लगातार वायरल बयानों ने प्रशासनिक मर्यादा संवैधानिक मूल्यों और नौकरशाही की निष्पक्षता को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। धार के होटल में थाना प्रभारी का शव मिला धार के मोहन टॉकीज इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार को एक थाना प्रभारी का शव मिला है। अधिकारी उर्स ड्यूटी के सिलसिले में खरगोन से धार आए हुए थे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। मृतक की पहचान खरगोन जिले के थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है। वे बरूड़ थाने के प्रभारी रह चुके थे और वर्तमान में लाइन अटैच थे। वे 13 दिसंबर से उर्स आयोजन के दौरान धार में ड्यूटी पर तैनात थे और मोहन टॉकीज स्थित होटल में ठहरे हुए थे। प्रेमी के साथ गई बेटी तो घरवालों ने निकाली अर्थी बेटी प्रेमी के साथ चली गई तो एक परिवार इस कदर टूटा कि उन्होंने उसे मरा मान लिया। उन्होंने बेटी का पुतला बनाकर अर्थी सजाई। शव यात्रा निकाली। रिश्तेदारों के साथ श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार किया। मामला विदिशा में चूना वाली गली का है। यहां रहने वाले कुशवाह परिवार की 23 वर्षीय बेटी सविता 13 दिसंबर को अचानक घर छोड़कर चली गई। परिवार वालों ने आसपास तलाश किया। रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजन ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। रजत पाटीदार ने किए भगवान महाकाल के दर्शन भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार ने शुक्रवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने परिवार के साथ नंदी हॉल से दर्शन किए। सुबह भोग आरती के दौरान पाटीदार परिवार सहित मंदिर पहुंचे थे। दर्शन के उपरांत मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने क्रिकेटर रजत पाटीदार को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। जिलों में घना कोहरा विजिबिलिटी बेहद कम मध्यप्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। ग्वालियर में गुरुवार रात से ही कोहरा बना हुआ है और शुक्रवार सुबह 9 बजे तक हालात नहीं सुधरे। बीते दिन यहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे ठंड में अचानक बढ़ोतरी महसूस की गई।