Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Dec-2025

इंदौर: मौत को मात देकर बनी मां जुड़वां बच्चों का सुरक्षित जन्म इंदौर की एक महिला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जिंदगी और मौत के बीच कई बार जंग लड़ी और आखिरकार जीत हासिल की। शादी के सात साल बाद गर्भवती हुई महिला की दोनों किडनियां फेल हो गईं हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने गर्भ समापन की सलाह दी लेकिन महिला अपने फैसले पर अडिग रही। पांचवें माह में डायलिसिस के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट आया और करीब सात मिनट तक सांसें थम गईं मगर समय पर सीपीआर से जान बच गई। सातवें माह में पीलिया होने के बावजूद डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में डिलीवरी कराई गई जिसमें एक बेटा और एक बेटी का जन्म हुआ। दोनों नवजात स्वस्थ हैं। डॉक्टरों का दावा है कि यह मेडिकल लिटरेचर में अपनी तरह का दुनिया का पहला मामला है। भोपाल बना मेट्रो सिटी आज दौड़ी पहली मेट्रो करीब सात साल बाद भोपाल को मेट्रो सिटी का दर्जा मिल गया है। आज भोपाल मेट्रो की औपचारिक शुरुआत हुई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो का उद्घाटन किया। सुभाष नगर से एम्स तक 6.22 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो चलाई गई। उद्घाटन समारोह मिंटो हॉल में आयोजित हुआ जिसमें कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो संदेश भी कार्यक्रम में दिखाया गया। सभी आठ मेट्रो स्टेशनों को फूलों से सजाया गया है। आईएएस सर्विस मीट: बड़े तालाब में अधिकारियों की बोट रेस भोपाल में चल रहे आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन अधिकारी और उनके परिजन बड़े तालाब में बोट रेस में उतरे। कड़ाके की ठंड के बावजूद रेड ब्लू ग्रीन और यलो हाउस के प्रतिभागियों ने 200 मीटर की रेस में जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में पुरुष महिला अनुभवी खिलाड़ी और बच्चे शामिल रहे। बोट क्लब में डीजे और उत्सव जैसा माहौल रहा। इसके बाद अरेरा क्लब में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और चारों हाउस के बीच कुकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। विजय हजारे ट्रॉफी: वेंकटेश अय्यर बने एमपी टीम के कप्तान विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश की वनडे टीम की कमान ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को सौंपी गई है। हालांकि टीम को रजत पाटीदार और आवेश खान की कमी खलेगी जो फिट न होने के कारण चयन से बाहर हैं। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक अहमदाबाद में खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन साधारण रहा है ऐसे में विजय हजारे में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। ग्वालियर: गिट्टी से भरा डंपर पलटा बुजुर्ग की मौत ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अरनव कॉलोनी में घर के बाहर धूप सेंक रहे 90 वर्षीय गिर्राज शर्मा के ऊपर गिट्टी से भरा डंपर पलट गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर का टायर गड्ढे में फंसने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मध्यप्रदेश में घना कोहरा ट्रेनें फ्लाइट्स प्रभावित मध्यप्रदेश के करीब 20 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। रीवा में दृश्यता घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई जबकि खजुराहो दमोह जबलपुर ग्वालियर और भोपाल सहित कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। कोहरे के चलते दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 9 घंटे तक देरी से चल रही हैं। भोपाल दिल्ली एयर इंडिया की मॉर्निंग फ्लाइट लगातार दूसरे दिन रद्द रही। मौसम विभाग ने सुबह और देर रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह जारी की है।