Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
20-Dec-2025

बी प्राक बने दूसरी बार पिता बेटे का नाम रखा ‘द्विज बच्चन’ म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बी प्राक ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। उन्होंने बताया कि उनके घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ है। बी प्राक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनके बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ। उन्होंने लिखा कि यह पल पूरे परिवार के लिए बेहद खास और खुशियों से भरा है। बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा ने बेटे का नाम ‘द्विज बच्चन’ रखा है जिसका अर्थ है ‘दोबारा जन्म’। कपल ने इसे अपनी जिंदगी में एक नए और सकारात्मक दौर की शुरुआत बताया। मिस पूजा की मौत की अफवाह निकली झूठी सिंगर ने दिया मजेदार जवाब पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने अपनी मौत की उड़ रही अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर वायरल होने के बाद मिस पूजा ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड फिल्म ‘वेलकम’ का मशहूर डायलॉग ‘अभी हम जिंदा हैं’ लिखते हुए पोस्ट शेयर किया। इसके बाद उन्होंने एक रील भी पोस्ट की जिसमें अलग-अलग आउटफिट में नजर आकर फैंस से पूछा कि वह किसमें ज्यादा सुंदर लग रही हैं। मिस पूजा ने अफवाह फैलने की वजह पर कोई टिप्पणी नहीं की। इंस्टाग्राम पर उनके 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को होगी रिलीज श्रीराम राघवन ने खोले राज** अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले निर्देशक श्रीराम राघवन ने मीडिया से बातचीत में फिल्म से जुड़े कई अहम पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने फिल्म में धरमजी को दी गई श्रद्धांजलि अगस्त्य नंदा को कास्ट करने का फैसला उनकी मेहनत रिसर्च और फिल्म की प्रामाणिकता को लेकर खुलकर बात की। श्रीराम राघवन ने कहा कि ‘इक्कीस’ उनके करियर की खास फिल्मों में से एक है। जान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं पैपराजी से बनाई दूरी** सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर के साथ नजर आ रही हैं। दोनों एक इवेंट में शामिल हुए थे जहां जान्हवी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में और शिखर ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए। हालांकि दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए जिसे लेकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। राकेश बेदी-सारा अर्जुन वीडियो पर बवाल एक्टर ने दी सफाई** रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में जमील जमाली का किरदार निभा रहे राकेश बेदी इन दिनों चर्चा में हैं। उनके अभिनय को सराहा जा रहा है लेकिन इसी बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में 71 वर्षीय राकेश बेदी 51 साल छोटी को-स्टार सारा अर्जुन को किस करते नजर आ रहे हैं जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। विवाद बढ़ने के बाद राकेश बेदी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई पेश की है।