दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की दबंगई यात्री से मारपीट दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर ऑफ ड्यूटी पायलट द्वारा यात्री से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर अपने चोटिल चेहरे और पायलट की तस्वीरें साझा कीं। मामला सामने आते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को सस्पेंड कर दिया। एयरलाइन का कहना है कि पायलट ड्यूटी पर नहीं था और दूसरी फ्लाइट का यात्री था। अंकित ने आरोप लगाया कि उस पर जबरन समझौता करने और लेटर लिखने का दबाव बनाया गया नहीं तो फ्लाइट छूट जाती। घटना का उसकी 7 साल की बेटी पर गहरा मानसिक असर पड़ा है। असम में राजधानी एक्सप्रेस से हाथियों की टक्कर 7 की मौत असम के होजाई जिले में सैरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई जबकि एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शनिवार तड़के चांगजुराई गांव के पास हुआ जिसमें ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए। अधिकारियों के अनुसार इलाके में घना कोहरा हादसे की बड़ी वजह हो सकता है। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। मृत हाथियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और घायल हाथी का इलाज जारी है। पीएम मोदी का बंगाल असम दौरा ममता सरकार पर हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। पीएम ने X पर लिखा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ बंगाल को मिल रहा है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से जनता परेशान है। पीएम मोदी बंगाल में 3 200 करोड़ और असम में 15 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे जिसके बाद वे गुवाहाटी पहुंचेंगे। राहुल गांधी का RSS पर हमला बोले सत्य और शक्ति का फर्क लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में RSS प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना की। राहुल ने कहा कि RSS शक्ति को सत्य से ऊपर मानती है जबकि भारत की संस्कृति सत्य पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महात्मा गांधी सत्य की रक्षा करते हैं। राहुल गांधी इन दिनों पांच दिन के जर्मनी दौरे पर हैं और ओवरसीज इंडियन कांग्रेस समेत कई मंचों पर भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं। एपस्टीन सेक्स स्कैंडल: क्लिंटन माइकल जैक्सन की तस्वीरें सामने अमेरिका में जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े नए दस्तावेज सामने आए हैं जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पॉप सिंगर माइकल जैक्सन और हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर की तस्वीरें शामिल हैं। जारी की गई फाइलों में क्लिंटन को महिलाओं के साथ स्विमिंग पूल में देखा गया है जबकि ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू की भी आपत्तिजनक तस्वीरें सामने आई हैं। इन खुलासों के बाद अमेरिका में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। सीरिया में ISIS पर अमेरिकी हमला 70 ठिकाने तबाह अमेरिका ने सीरिया में ISIS से जुड़े 70 ठिकानों पर हवाई हमले कर उन्हें तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई को ऑपरेशन हॉकआई नाम दिया गया है। यह हमला हाल ही में सीरिया में मारे गए दो अमेरिकी सैनिकों और एक ट्रांसलेटर की मौत के जवाब में किया गया। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के ठिकानों हथियार गोदामों और ठहरने की जगहों को निशाना बनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस कार्रवाई को अपने वादे की पूर्ति बताया है। बांग्लादेश में सियासी तनाव भारत बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बांग्लादेश में शेख हसीना विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। इंकलाब मंच और जमात के कट्टरपंथियों ने भारत सीमा तक मार्च निकाला और हसीना को बांग्लादेश सौंपने की मांग की। चटगांव में धार्मिक नारेबाजी भी हुई। हादी का शव सिंगापुर से ढाका लाया गया है और आज उनका अंतिम संस्कार होगा। हालात बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है वहीं भारतीय सेना भी सतर्क है और ईस्टर्न कमांड प्रमुख ने भारत बांग्लादेश सीमा का दौरा किया है।