Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Dec-2025

संविधान पर राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर भारतीय संविधान को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में छात्रों से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि बीजेपी राज्यों भाषाओं और धर्मों की समानता की मूल भावना को खत्म करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही हैं और CBI व ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में किया जा रहा है। कांग्रेस ने सोमवार रात इस बातचीत का एक घंटे का वीडियो जारी किया। जम्मू कश्मीर में बड़ा सर्च ऑपरेशन जम्मू कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की आशंकाओं के बीच सेना बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सीमा से सटे 80 से अधिक गांवों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी घने कोहरे सर्द मौसम और दुर्गम इलाकों का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। यह ऑपरेशन मजालता के जंगलों में आतंकियों की गतिविधि की सूचना के बाद तेज किया गया। बीजेपी पार्षद के वीडियो पर विवाद दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड से बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वह एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को एक महीने के भीतर हिंदी सीखने की चेतावनी देती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर हिंदी नहीं सीखी तो पार्क छीन लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह अफ्रीकी नागरिक पिछले 15 वर्षों से इलाके में रह रहा है और बच्चों को फुटबॉल कोचिंग देता है। पूर्व IG अमर सिंह चहल खतरे से बाहर पंजाब के पटियाला में आत्महत्या की कोशिश करने वाले पूर्व आईजी अमर सिंह चहल की हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं हालांकि पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा। उन्होंने कथित तौर पर 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा जिसमें 8 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र करते हुए परिवार की सुरक्षा और SIT या CBI जांच की मांग की गई है। गाजा को स्मार्ट सिटी बनाने की अमेरिकी योजना अमेरिका ने युद्ध से तबाह गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक बड़ी योजना पेश की है। ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ के तहत गाजा को करीब 9.3 लाख करोड़ रुपये (112 अरब डॉलर) की लागत से एक आधुनिक स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा। इसमें से लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की मदद अमेरिकी सरकार देगी। योजना में लग्जरी रिसॉर्ट बीच होटल और हाई स्पीड ट्रेन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। राष्ट्रीय एयरलाइंस की बिक्री की तैयारी आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपनी राष्ट्रीय एयरलाइंस PIA की 75% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 23 दिसंबर बोली जमा करने की आखिरी तारीख है। सेना से जुड़ी कंपनी फौजी फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड के बोली से हटने के बाद अब केवल तीन दावेदार बचे हैं। एप्सटीन फाइल्स पर ट्रम्प का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि एप्सटीन सेक्स फाइल्स के सार्वजनिक होने से कई बेगुनाह लोगों की छवि खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि कई लोग सिर्फ जेफ्री एप्सटीन से मिले थे उनका अपराधों से कोई लेना देना नहीं था। ट्रम्प ने इस विवाद को रिपब्लिकन पार्टी की उपलब्धियों से ध्यान हटाने की कोशिश बताया। H 1B और H 4 वीजा जांच सख्त अमेरिका ने H 1B और H 4 वीजा आवेदकों की जांच प्रक्रिया सख्त कर दी है। 15 दिसंबर से अब वीजा प्रक्रिया में ऑनलाइन और सोशल मीडिया जांच भी शामिल की गई है। इसके चलते भारत में हजारों वीजा इंटरव्यू टाल दिए गए हैं। भारत सरकार ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर अमेरिका से लगातार बातचीत कर रही है ताकि छात्रों और पेशेवरों को परेशानी न हो।