दीपक जोशी की तीसरी शादी पर सियासी हलचल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की एक और शादी चर्चा में है। जोशी ने 4 दिसंबर को भोपाल के आर्य समाज मंदिर में महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना से विवाह किया। इसकी तस्वीरें 20 दिसंबर को सोशल मीडिया पर सामने आईं। इससे पहले दो महिलाएं दीपक जोशी की पत्नी होने का दावा कर चुकी हैं। विवाद के बीच जोशी ने सोमवार (22 दिसंबर) को भोपाल में प्रेस के सामने शादी की सच्चाई रखने की बात कही है। 68 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक साइबर पुलिस की चेतावनी मध्य प्रदेश स्टेट साइबर पुलिस ने अहम एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि हाल ही में करीब 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स की ई-मेल आईडी और पासवर्ड साइबर अपराधियों के हाथ लगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चेताया कि ई-मेल हैक होने पर सोशल मीडिया इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल वॉलेट तक खतरा बढ़ जाता है। बचाव के लिए तुरंत पासवर्ड बदलने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग पासवर्ड रखने की सलाह दी गई है। इंदौर में नेट बैंकिंग शुरू होते ही उड़ गए एक लाख इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। स्कीम नंबर 114 निवासी योगेन्द्र जादौन ने 30 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग शुरू कराई थी। उसी रात और फिर 1 से 3 सितंबर के बीच उनके खाते से करीब एक लाख रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद अब एफआईआर दर्ज की गई है। टीकमगढ़ में पागल कुत्ते का आतंक 12 घायल टीकमगढ़ शहर में रविवार शाम एक पागल कुत्ते ने उत्पात मचाते हुए अलग-अलग इलाकों में 12 लोगों को काट लिया। लक्कड़ खाना मोहल्ला पुराना बस स्टैंड और एसबीआई चौराहे के आसपास हुई घटनाओं से दहशत फैल गई। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रीवा में शिक्षिका की बर्बरता 11 साल का छात्र घायल रीवा के जेंटल शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका मनीषा विश्वकर्मा ने होमवर्क पूरा न करने पर 11 साल के छात्र के सिर पर स्टील की पानी की बोतल मार दी और उसे दीवार पर पटक दिया। बच्चा खून से लथपथ हालत में घर पहुंचा। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने न इलाज कराया न परिजनों को सूचना दी। परिजन सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। इंदौर छात्रा सुसाइड केस: वीडियो आया सामने इंदौर की 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव के आत्महत्या से पहले का वीडियो सामने आया है जिसमें वह धोखे और मानसिक प्रताड़ना की बात कर रही है। सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 24 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। वीडियो और चैट के आधार पर पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी नवीन गौर और उसकी साथी भूमि को आरोपी बनाया है। भूमि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि नवीन फरार है। श्योपुर में महिला की हत्या प्रेमी और मां आरोपी श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला मीनाबाई की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि घरेलू विवाद के चलते महिला के प्रेमी सनी जाटव और उसकी मां कमलाबाई ने पहले डंडों से हमला किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घना कोहरा बना आफत सड़क हादसे में मौत मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दतिया और रीवा में विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई। ग्वालियर जबलपुर और सतना सहित कई जिलों में दृश्यता बेहद कम रही जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर कोहरे के बीच हुए हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हुए हैं।