बालाघाट हाईवे निर्माण में जीएसटी चोरी का खुलासा जिले में रजेगांव से बालाघाट के बीच चल रहे हाईवे निर्माण कार्य में जीएसटी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर के निर्देश पर छिंदवाड़ा और बालाघाट जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए मेसर्स कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नवेगांव से 89 लाख 82 हजार रुपये सरेंडर कराए हैं हालांकि जीएसटी अधिकारियों ने मामले पर विस्तृत चर्चा से इनकार किया लेकिन कार्रवाई की पुष्टि जरूर की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार टैक्स चोरी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही यह कदम उठाया गया। संयुक्त कार्रवाई आयुक्त राज्यकर छिंदवाड़ा सुनीता वर्मा के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त एकांत राहंगडाले के नेतृत्व में की गई। टीम ने दो दिन तक रेंगाटोला स्थित साइट पर दस्तावेजों की जांच की जिसमें निर्माण सामग्री की खरीदी और सप्लाई में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई के बाद जिले की अन्य बड़ी निर्माण परियोजनाओं के जीएसटी रिकॉर्ड की भी जांच हो सकती है।