Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Dec-2025

देश का 80वां बजट: तारीख पर सस्पेंस बरकरार देश के 80वें आम बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन बजट पेश करने की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है। वर्ष 2026 में 1 फरवरी रविवार के दिन पड़ रही है और इसी दिन गुरु रविदास जयंती भी है। ऐसे में बजट की तारीख बदली जा सकती है या विशेष परिस्थिति में रविवार को ही बजट पेश किया जा सकता है। अगर 1 फरवरी को बजट आता है तो 2017 में बजट की तारीख बदले जाने के बाद यह पहला मौका होगा जब रविवार को बजट पेश किया जाएगा। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा जिससे वे लगातार आठ बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इलॉन मस्क को बड़ी कानूनी राहत 56 अरब डॉलर पैकेज बहाल** दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क को उनके 2018 के पेमेंट पैकेज को लेकर बड़ी जीत मिली है। डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को पलट दिया है जिसमें मस्क के 56 अरब डॉलर के कंपनसेशन पैकेज को रद्द कर दिया गया था। टेस्ला के शेयरों में आई तेजी के बाद इस पैकेज की वैल्यू बढ़कर करीब 139 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। इस फैसले से टेस्ला पर मस्क का नियंत्रण और मजबूत होने की उम्मीद है। WTO में भारत के खिलाफ चीन की शिकायत सोना-चांदी सस्ते** वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी खबरों में चीन ने एक बार फिर WTO में भारत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसी बीच घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 10 ग्राम सोना 695 रुपए सस्ता होकर 131779 रुपए पर पहुंच गया है। कारोबारी हलकों में इसे वैश्विक संकेतों से जोड़कर देखा जा रहा है। JSW-MG मोटर की कारें होंगी महंगी टिकटॉक ने अमेरिकी डील साइन की** JSW-MG मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर अलग-अलग लागू होगी। वहीं लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक ने अमेरिका में अपना कारोबार बेचने के लिए डील साइन कर ली है जो ग्लोबल टेक इंडस्ट्री के लिए बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। ED की जय अनमोल अंबानी से पूछताछ लोन फ्रॉड की जांच** प्रवर्तन निदेशालय ने उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी से दिल्ली में पूछताछ की है। यह पूछताछ बैंक लोन फ्रॉड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। 34 वर्षीय जय अनमोल का बयान PMLA के तहत दर्ज किया गया है और जांच प्रक्रिया आगे भी जारी रहने की संभावना है। भारतीय एनबीएफसी सेक्टर में बड़ा विदेशी निवेश** भारत के वित्तीय बाजार में विदेशी निवेश को लेकर एक अहम कदम सामने आया है। जापान की दिग्गज वित्तीय कंपनी मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। करीब 39618 करोड़ रुपये के इस सौदे को भारतीय एनबीएफसी सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े निवेशों में से एक माना जा रहा है जिससे वैश्विक निवेशकों के बीच भारत पर भरोसा और मजबूत हुआ है।