Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
19-Dec-2025

जेल बगीचा में सुरक्षा नियमों की अनदेखी प्रभारी मंत्री ने गिनाईं सरकार की 2 साल की उपलब्धियां बस ओर कार की टक्कर चालक घायल 58वें प्रांत अधिवेशन स्थल का भूमिपूजन सम्पन्न जिला स्तरीय स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शहर के जेल बगीचा क्षेत्र में बुधवार को एक लाइनमैन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली के पोल पर चढ़कर मरम्मत कार्य करता नजर आया। न तो उसके पास सेफ्टी बेल्ट थी और न ही हेलमेट जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही। जिम्मेदार विभाग की लापरवाही से कर्मचारियों की जान जोखिम में डाली जा रही है। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगरपालिका सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रदेश व पांढुर्णा जिले की प्रमुख उपलब्धियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में मध्यप्रदेश ने निवेश अधोसंरचना और कल्याणकारी योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है और निवेश के क्षेत्र में प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना किसान कल्याण सड़क-बिजली जल आपूर्ति और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुँचा है। पांढुर्णा जिला राजस्व महाभियान में प्रदेश में प्रथम रहा है तथा स्वामित्व योजना के तहत ग्रामों में ड्रोन सर्वे पूर्ण किए गए हैं। मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी अंतर्गत सिल्लवानी में सौंसर की ओर से आ रही बस और छिंदवाड़ा नागपुर की तरफ जा रही जाइलों वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को चोटें आईं हैं। वहीं दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना शुक्रवार दोपहर करीब १ बजे की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि सौंसर से यात्रियों को लेकर छिंदवाड़ा की तरफ आ रही बस जैसे ही सिल्लेवानी घाटी के टर्निंग पर पहुंची उधर छिंदवाड़ा से नागपुर की तरफ जा रही जाइलो वाहन बस के सामने आ गई। आमने सामने आ जाने से दोनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को चोटें आईं हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 58वें प्रांत अधिवेशन के आयोजन को लेकर वृंदावन लॉन में अधिवेशन स्थल का विधिवत भूमिपूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुए इस कार्यक्रम में सफल और ऐतिहासिक आयोजन की मंगलकामना की गई। समारोह में आरएसएस जिला संपर्क प्रमुख सेवक यादव समाजसेवी रमेश पोगली सहित अभाविप के प्रांत व जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि प्रांत अधिवेशन छात्रहित शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण पर मंथन का सशक्त मंच है। छिंदवाड़ा में इस अधिवेशन का आयोजन पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खजरी नोनीया करबल और चंदनगांव क्षेत्र की कॉलोनियों को अवैध घोषित किया है खजरी क्षेत्र में अब्दुल एजाज़ द्वारा विकसित कॉलोनी बिना ले-आउट और लाइसेंस के पाई गई। नोनीया करबल में याकूब कुरैशी एवं सिब्तेन राजा कुरेशी की कॉलोनी को भी अवैध घोषित किया गया। वहीं चंदनगांव (पाठाढाना) में सिब्तेन द्वारा लगभग 1.28 हेक्टेयर भूमि पर विकसित कॉलोनीअनाधिकृत पाई गई।नोटिस के बाद भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नगर निगम ने यह कार्रवाई की। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स रोलर स्केटिंग एसोसिएशन छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आज को गर्ल्स कॉलेज में जिला स्तरीय स्पीड रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. महिम चतुरवेदी एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय ठाकुर ने की। प्रतियोगिता में जिले भर से 160 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छिन्दवाड़ा सुजुकी में 22 से 24 दिसंबर तक स्पेशल सर्विस कैंप छिन्दवाड़ा के सिवनी रोड स्थित सुजुकी के अधिकृत डीलर छिन्दवाड़ा सुजुकी द्वारा 22 से 24 दिसंबर 2025 तक स्पेशल सर्विस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।शोरूम मैनेजर संजय यदुवंशी ने बताया कि इस कैंप में ग्राहकों को बेहतर सर्विस के साथ आकर्षक बचत के अवसर मिलेंगे।सर्विस कैंप के दौरान लेबर चार्ज पर 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी स्पेयर पार्ट्स पर 5 प्रतिशत और एक्सेसरीज पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। एएमसी की खरीद पर एक सर्विसिंग पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। कैंप का उद्देश्य ग्राहकों को भरोसेमंद गुणवत्ता और किफायती मेंटेनेंस उपलब्ध कराना है। बालाजी वारियर्स और यूनिक परासिया जूनियर ने जीते मैच इंदिरा गांधी मैदान में चल रहे रॉयल कप लेदर बॉल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बालाजी वारियर्स क्लब ने सिम्स क्लब को 9 विकेट से हराया जिसमें रजत कडु ने ताबड़तोड़ 90 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरे मुकाबले में यूनिक परासिया जूनियर ने सतपुड़ा सिंघम को 7 विकेट से पराजित किया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनर व्हील क्लब ने लगाया कैंसर जांच शिविर शुक्रवार को इनर व्हील क्लब छिंदवाड़ा द्वारा आरोग्य हॉस्पिटल में मुंह एवं चेहरे के कैंसर की जांच हेतु कैंसर कैंप का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा खंडेलवाल द्वारा शिविर संचालित किया गया। कैंप में 25 लोगों ने जांच करवाई जिसमें नागपुर से आए कैंसर विशेषज्ञ डॉ. धनंजय बरडे ने जांच कर आवश्यक समझाइश दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ने आरोग्य हॉस्पिटल के एमडी रोटेरियन दीपक खंडेलवाल एवं डॉ. धनंजय बरडे का आभार व्यक्त किया। शहर में पुलिस का सख्त एक्शन होटल–ढाबों पर रेड छिंदवाड़ा शहर में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को पुलिस सख्ती से मैदान में उतरी है। कोतवाली पुलिस ने नागपुर रोड सहित लाल पार्क पोला ग्राउंड और शराब दुकानों के आसपास होटल ढाबों व कैफे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सड़क पर शराब पीने शराब पीकर वाहन चलाने और काली फिल्म लगी गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पांच वाहनों की काली फिल्म उतारी गई और नियम तोड़ने वालों पर केस दर्ज किए गए।