Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Dec-2025

महिला कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड की नवनियुक्त आब्ज़र्वर पूनम पंडित का प्रथम उत्तराखंड आगमन हुआ । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पूनम पंडित ने तामम महिला कांग्रेस की महिलाओं के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई । इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड महिला कांग्रेस में अपार संभावनाएं हैं। संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करना महिलाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना तथा कांग्रेस की विचारधारा को हर वर्ग तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। मेरी गणना मेरा गांव अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति जो उत्तराखंड का निवासी है उसे अपने घर में ही जनगणना के दौरान होना चाहिए इसके लिए उन्होंने बताया कि पार्टी एक अभियान संचालित करने वाली है जो पूरे देश के अंदर और विदेशों में भी जो लोग अस्थाई रूप से रह रहे हैं और उत्तराखंड के नागरिक हैं उनसे आग्रह किया जा रहा है कि जनगणना के वक्त उपस्थित रहे जिससे इसका सही उद्देश्य पूरा हो सके। उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशभर में जन-जन की सरकार अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य शासन को सीधे जनता से जोड़ना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सरकार गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रही है और उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई शिविरों और संवाद कार्यक्रमों के जरिए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित किया जा रहा है। यह अभियान पारदर्शिता जवाबदेही और जनभागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी पहल साबित हो रहा है। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने जिला योजना 2024-25 के तहत जनपद के 54 ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर मॉडर्न किया है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा इन केंद्रों का कायाकल्प कर उन्हें स्मार्ट टीवी आकर्षक पेंटिंग खिलौने फर्नीचर स्वच्छ पेयजल शौचालय बिजली एवं पोषण सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। रायपुर में 2 डोईवाला 8 सहसपुर 4 कालसी व विकासनगर में 8-8 तथा चकराता में 24 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। जिला प्रशासन ने वर्ष 2025-26 में 150 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडर्न बनाने का लक्ष्य रखा है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अपनी मांगो को लेकर सचिवालय कूच किया। विभागों में आउटसोर्स और बैकडोर भर्ती को को बंद करने हेतु प्रदर्शन किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है विभागों में आउटसोर्स और बैकडोर भर्ती हो रहे है। जिसके वजह से बेरोजगार युवा नौकरी के लिए दर दर भटकने पर मजबूर है। नेता आज अपने जान पहचान के लोगो को विभागों में भर्ती करवा रहे है। सरकार आयोग पर इतना पैसा किस लिए बर्बाद कर रही है। जब आयोग से भर्ती नहीं निकली है रही है। उपनल के माध्यम से कोई भर्ती हो जाता है। उसके बाद परमानेंट की मांग करता है। उत्तराखंड में 10 लाख युवा बेरोजगार है। सरकार को जल्दी इन विषयों पर काम करना होगा। अगर सरकार जल्दी ही कुछ कदम नहीं उठाती तो आने वाले समय में उर्ग आंदोला किया जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोकनाट्य रम्माण पर आधारित पुस्तक भेंट की और इसके सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की। रक्षा मंत्री ने मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद्र खण्डूडी का कुशलक्षेम जाना तथा देहरादून आने की इच्छा जताई। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार की सैन्य व भौगोलिक विशेषताओं की जानकारी देते हुए उन्हें कोटद्वार आने का आमंत्रण दिया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए ग्रामीण विकास और आजीविका की दिशा में क्रांतिकारी योजना विकसित भारत-ग्रामीण रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (VB-GRAM-G) को लेकर जानकारी साझा की। मिशन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण सशक्तिकरण और वर्ष 2047 तक समृद्ध भारत के लक्ष्य पर काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि अब पंजीकृत परिवारों को 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का गारंटीशुदा रोजगार प्रदान किया जाएगा खेती के पीक सीजन में मजदूरों की कमी न हो इसके लिए सरकार वर्ष में 60 दिन ऐसे तय करेगी जब इस योजना के तहत कार्य नहीं होगा इससे मजदूर खेतों में काम कर सकेंगे इसके साथ मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज जो मनरेगा का नाम हमारी सरकार ने चेंज किया है