Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Dec-2025

खेलों के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं: विश्वास सारंग किसान पसीना बहाता है हम अपना खून बहाएंगे नकुलनाथ तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में शिक्षा व्यवस्था पर होगा चिंतन कायस्थ समाज इस धर्मरूपी शरीर का मस्तिष्क : मंत्री विश्वास सारंग खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में चले सांसद खेल महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। मप्र के सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में दशहरा मैदान में यह कार्यक्रम हुआ। विश्वास सारंग ने सांसद बंटी साहू को सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इतने व्यापक स्तर पर सहभागिता यह प्रमाणित करती है कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती और इसी विचारधारा के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है। अनाज के वाजिब दामों के साथ किसानों की समस्याओं केा लेकर कांग्रेस पूरे जिले में आंदेालन कर रही है। सोमवार को छिंदवाड़ा आए पूर्व सांसद नकुलनाथ पांढुर्णा में फिर तीखे तेवरों के साथ किसान आंदेालन में शामिल हुए। उन्होंंने भारी संख्या में जुटे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान का जहां पसीना बहता है कांग्रेस का हर नेता वहां अपना खून बहाएगा। जब तक समर्थन मूल्य नहीं मिलता हर हफ्ते आंदेालन किया जाएगा। पांढुर्णा जिला मुख्यालय के तीन शेर चौक पर कांग्रेस ने किसान आंदोलन और आक्रोश रैली में नकुलनाथ ने अगुाई की। नकुलनाथ ने कहा कि जब-जब किसानों पर मुसीबत आई है कांग्रेस उनके साथ खड़ी मिलती है। कांग्रेस ने आंदोलन किया तब छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना में यूरिया की कमी समाप्त हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में सतत रचनात्मक कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।लंबे अंतराल के बाद अभाविप का 58वां प्रांत अधिवेशन 24 से 26 दिसंबर तक छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह नगर में आयोजित होगा।इस अधिवेशन में प्रांत के 27 जिलों से 550 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक सहभागिता करेंगे अधिवेशन के दौरान शिक्षा समाज और राष्ट्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर मंथन कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि अधिवेशन को जीरो फूड वेस्ट की अवधारणा के साथआयोजित किया जाएगा छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता पूरे उत्साह और समर्पण के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग छिन्दवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू एवं अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह रविवार को छोटा तालाब स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित कायस्थ समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने स्वजनो को संबोधित करते हुए कहा कि देश का सर्वांगीण विकास धर्म के माध्यम से ही संभव है। हिंदू धर्म एक विशाल परंपरा है जिसमें विभिन्न समाज इसके अलग-अलग अंग हैं और कायस्थ समाज इस धर्मरूपी शरीर का मस्तिष्क है। मंत्री सारंग ने कहा कि कायस्थ समाज ने शिक्षा प्रशासन राजनीति साहित्य कला और तकनीक सहित हर क्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता और कार्यकुशलता से देश को दिशा देने का कार्य किया है। सोमवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सभा कक्ष में पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पूर्व सैनिकों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर देवेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय एवं राज्य सैनिक बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। छिंदवाड़ा जिले की राजनैतिक विभूति एवं पूर्व राज्यपाल (छत्तीसगढ़ व मणिपुर) सुश्री अनुसुईया उइके एडवोकेट ठाकुर दौलत सिंह पटेल का संयुक्त रूप से नगर परिषद चाँद में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँद शासकीय पी.एम.श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँद द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल उपाध्यक्ष ठाकुर देवेंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में सार्वजनिक अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू क्लास पीजी कॉलेज सभागार छिंदवाड़ा में विश्व ध्यान दिवस पर ध्यान कराया गया जिसमें परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन सहित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। शासकीय सेवक वेलफेयर सोसायटी छिंदवाड़ा द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की कड़ी में आज एक प्रेरणादायी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष श्री सतीश गोंडाने के मार्गदर्शन में विकासखण्ड मोहखेड़ अंतर्गत शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास चारगांव कर्बल में कक्षा 06वीं से 08वीं तक अध्ययनरत 50 बालिकाओं को गर्म कपड़े पानी की बोतल एवं पेन उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।